आम मुद्दे

BISLD संस्थान द्वारा पशुपालकों को प्रशिक्षण देकर किया जागरूक

दादरी, रफ्तार टुडे। बैफ संस्थान और एचडीएफसी बैंक के बित्तपोषित सहयोग से आज ग्राम पाली (बयाफ पशु विकास केन्द्र मकौड़ा जनपद गौतम बुद्ध नगर) में पशुपालकों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया जिसमें पशुपालकों को पशुओं के अच्छे पशुप्रबंधन , खनिज लवण, बीमारीयो से बचाव हेतू टीकाकरण और इस समय गाय मे फैली लंबी बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया ।

डॉ किरण कुमार ने पशुपालकों को बताया कि बीमारी से बचाव हेतु सर्वप्रथम सभी लोग अपने पशुओं में टीकाकरण कराएं और यदि किसी पशु को बीमारी हो जाती है तो अन्य पशुओं से दूर रखें , नजदीकी पशु चिकित्सक से मिलकर के तत्काल इलाज कराएं इसके साथ ही साथ पशुपालकों को स्वच्छ व अधिक दूध उत्पादन हेतु अच्छे नस्ल के गाय और भैंस के बारे में जानकारी दी गई ।

पशुपालकों को बताया गया कि अधिक दूध उत्पादन हेतु पशुओं को साल भर हरा चारा देना आवश्यक है । बैफ व एचडीएफसी बैंक के वित्तपोषित सहयोग से किसानों को साल भर हरा चारा उत्पादन हेतु आवश्यक जानकारी और कुछ किसानों को बीज भी उपलब्ध कराया जा रहा है l

पशुपालकों से यह भी आग्रह किया गया कि अधिक बछिया पैदा करने हेतु बायफ के बछिया व पडिया (सोर्टेड सीमन) वाले सीमन से से कृत्रिम गर्भाधान कराएं जिससे बछड़ों से निजात पाया जा सके प्रशिक्षण के दौरान बैफ विभाग के डॉक्टर श्री किरण कुमार जी जनपद प्रभारी श्री राहुल यादव व केंद्र प्रभारी श्री राम प्रवेश जी कार्यक्रम का संचालन व पशुपालको को प्रशिक्षण के दौरान उपरोक्त जानकारी दी l

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button