नई दिल्ली20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मांग को स्वीकार कर लेने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी एससी, एसटी, ओबीसी टीचर्स फोरम ने शुक्रवार को अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया गया है। यह फोरम ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच के पदों को भरवाने के लिए धरने पर था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह आश्वासन दिया है कि वे खाली पड़े रिक्त पदों को भरने के लिए कॉलेजों के प्रिंसिपलों को यथाशीघ्र निर्देश जारी करेंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेकेंड ट्रांच के पदों को भरने के लिए डीन ऑफ कॉलेजिज ने आश्वासन देते हुए कहा है कि वे कॉलेजों के प्रिंसिपलों को 5 अक्टूबर 2021 को निर्देश जारी कर चुके है तथा खाली पड़े पदों को भरने के लिए रोस्टर रजिस्टर तैयार कर विश्वविद्यालय द्वारा लायजन ऑफिसर से पास कराए जाने के लिए आदेश देंगे। उनका कहना है कि ओबीसी एक्सपेंशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत पदों के विस्तार योजना द्वारा रिलीज किए गए सेकेंड ट्रांच के शैक्षिक पद जो कि यूजीसी द्वारा जारी किए गए है उनमें आरक्षण प्रावधान के अंतर्गत उचित व्यवस्था करना है।