नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दीवाली के लिए सज गई दिल्ली।
राजधानी के मंदिरों में भी दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई है। इस दौरान किसी मंदिर परिसर को 1008 दीयों से जगमग किया जाएगा तो कहीं भगवान का विशेष श्रृंगार और पूजा अर्चना होगी। यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पंडित वैभव शर्मा ने बताया कि 1008 दीये जलाकर मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान हनुमान का विशेष श्रृंगार और पूजा अर्चना होगी।
वर्ष में हनुमान जयंती और दिवाली के मौके पर ही मंदिर में विशेष श्रृंगार किया जाता है। साथ ही कोरोना से बीमारी से बचाव को लेकर भी प्रार्थना की जाएगी। कालकाजी मंदिर की मुख्य पूजारी सुधा भारद्वाज ने बताया कि दिवाली पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होगी। मंदिर परिसर को दीयों की रोशनी से जगमग किया जाएगा।
अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति को तैयार करने में 7 दिन लगे
दिल्ली सरकार ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में भगवान श्रीराम का मंदिर बनाकर तैयार कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिवाली पर मंत्रियों संग करेंगे,श्रीराम मंदिर में पूजा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, त्यागराज स्टेडियम में राम मंदिर के बने प्रतिकृति को तैयार करने में करीब सात दिन का समय लगा है। यहां पर एक पर बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिसमें भगवान राम के जीवन की झलक देखने को मिलेगी।
इसके अलावा पुजारियों के द्वारा मंत्र उच्चार कर पूजा अर्चना की जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल दिवाली के मौके पर हम सभी मिलकर शाम को सात बजे पूजा करेंगे। उन्होंने सभी को इस पूजा में शामिल होने का निमंत्रण दिया और कहा कि साथ में पूजा करेंगे तो वातावरण में एक अलग वाइब्रेशन होगी।