ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Delta 2 News : "सेक्टर डेल्टा-2 की गलियों में पहुंचा प्राधिकरण, जमीनी हकीकत देखकर चौंके अफसर!, आरडब्ल्यूए ने एक-एक समस्या रखी सामने, पार्क से लेकर पशुओं तक सबकी खुली पोल"

ग्रेटर नोएडा | रफ्तार टुडे विशेष रिपोर्ट

प्रशासन के दावे और ज़मीनी सच्चाई में फर्क को उजागर करता दौरा
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा-2 में शनिवार को कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। यहां के निवासी और आरडब्ल्यूए पदाधिकारी अपनी समस्याओं को लेकर इतने सजग निकले कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आला अधिकारियों को बुलाकर सेक्टर की एक-एक गली, पार्क, फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट का जायजा दिलाया। इस दौरे में कई ऐसी जमीनी हकीकतें उजागर हुईं, जिन्हें सुनकर खुद अधिकारी भी असहज महसूस करने लगे।

कौन-कौन पहुंचे सेक्टर में, अधिकारियों की लंबी लिस्ट
सेक्टर भ्रमण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से कई उच्चाधिकारी पहुंचे। इनमें स्वास्थ्य विभाग के उपमहाप्रबंधक आर.के. भारती, सिविल विभाग के महाप्रबंधक आर.के. जायसवाल, उद्यान विभाग के प्रबंधक पी.पी. मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह, मनोज चौधरी, और ओंकार भाटी शामिल थे। यह टीम सेक्टर डेल्टा-2 आरडब्ल्यूए के आमंत्रण पर पहुंची थी।

आरडब्ल्यूए ने पेश किया समस्या चार्ट—जनहित की बुनियादी ज़रूरतें
सेक्टर डेल्टा-2 के आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर और अध्यक्ष बॉबी भाटी के नेतृत्व में एक विस्तृत समस्या सूची अधिकारियों को सौंपी गई। समस्याओं में प्रमुखता से निम्नलिखित मुद्दे उठाए गए:

  • सभी पार्कों की दुर्दशा, न तो समय पर घास की कटाई होती है, न ही झाड़ियों की छंटाई
  • ग्रीन बेल्ट पूरी तरह उपेक्षित, कूड़ा-कचरा और गंदगी ने लिया कब्जा
  • हाईमास्ट लाइट का अभाव, जिससे शाम के समय अंधेरा छा जाता है
  • योगा और अन्य गतिविधियों के लिए समुचित स्थान नहीं
  • फुटपाथ टूटे-फूटे, चलना हुआ मुश्किल
  • आवारा कुत्ते और पशुओं का आतंक, जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा बने हुए हैं
  • सेक्टर में नियमित सफाई की भारी कमी, कई जगह कूड़े के ढेर
JPEG 20250424 180249 7628988002528555689 converted
सेक्टर डेल्टा-2 की गलियों में पहुंचा प्राधिकरण, जमीनी हकीकत देखकर चौंके अफसर!

अधिकारी मौके पर ही हुए चिंतित, दिए सख्त निर्देश
दौरे के दौरान अधिकारियों ने खुद स्थिति का जायजा लिया और कई स्थानों पर फोटो भी खिंचवाईं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तुरंत संबंधित सफाईकर्मियों को निर्देश दिए कि सप्ताह में तीन बार प्रत्येक ब्लॉक में सफाई सुनिश्चित की जाए। उद्यान विभाग के पीपी मिश्रा ने आश्वासन दिया कि अगले महीने से पूरे सेक्टर में पौधारोपण और सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जाएगा।

आरडब्ल्यूए का जनहित प्रयास, एकजुटता से उठा मुद्दा
सेक्टर डेल्टा-2 आरडब्ल्यूए की इस पहल को पूरे क्षेत्रवासियों ने सराहा। महासचिव आलोक नागर ने कहा,
“हम कोई राजनीति नहीं कर रहे, यह हमारी बुनियादी जरूरतों की बात है। अधिकारी आए, देखा और माना कि स्थिति बेहद चिंताजनक है। उम्मीद है अब कार्रवाई में तेजी आएगी।”
वहीं अध्यक्ष बॉबी भाटी ने कहा कि
“हम हर महीने इस तरह का निरीक्षण कराने की मांग करेंगे जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।”

वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों की भी चिंता की गई प्रमुखता से
सेक्टर के वरिष्ठ नागरिकों ने अधिकारियों से गुज़ारिश की कि उन्हें सुबह-शाम योगा व टहलने के लिए एक सुरक्षित और पक्की जगह दी जाए। साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए फुटपाथ और सड़क सुरक्षा पर भी ध्यान देने की बात की गई।

आवारा कुत्तों और जानवरों पर भी मांगी कार्रवाई
निवासियों ने बताया कि आवारा कुत्तों के काटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पशुपालन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अधिकारियों ने पशु पकड़ने की गाड़ी और टीम को सक्रिय करने का आश्वासन दिया।

JPEG 20250424 180249 8568373068657274353 converted
सेक्टर डेल्टा-2 की गलियों में पहुंचा प्राधिकरण, जमीनी हकीकत देखकर चौंके अफसर!

दौरे से जागी उम्मीद की नई किरण
लंबे समय से उपेक्षित महसूस कर रहे सेक्टर डेल्टा-2 के निवासियों में इस दौरे के बाद उम्मीद की किरण जगी है। स्थानीय निवासी गजराज सिंह भाटी ने कहा,
“हम चाहते हैं कि अधिकारी महीने में एक बार खुद आएं और देखें कि उनके निर्देशों पर कितना अमल हो रहा है।”

समस्याएं बड़ी हैं लेकिन समाधान संभव है
सेक्टर डेल्टा-2 की समस्याएं केवल उसकी नहीं बल्कि ग्रेटर नोएडा के हर उस सेक्टर की हैं जहां सुविधाएं कागज़ पर दिखती हैं लेकिन जमीन पर नहीं। प्रशासन और जनता के बीच संवाद और सक्रियता ही समाधान की कुंजी है।

अब देखना होगा कब दिखेगा ज़मीनी असर
प्राधिकरण के इस दौरे से एक सकारात्मक संकेत मिला है, लेकिन असली परीक्षा तब होगी जब इन समस्याओं का ज़मीनी समाधान दिखाई देगा। सेक्टरवासी अब कार्यवाही की मॉनिटरिंग करने के लिए खुद कमर कस चुके हैं।


#GreaterNoida #Delta2 #GreaterNoidaAuthority #RWAAwareness #CleanNoida #GreenBelt #AwaraDogs #SwachhBharat #ParkIssues #Footpath #NoidaResidents #UrbanIssues #NoidaCivicProblems #RaftarToday #GroundReality #YogiSarkar #UttarPradeshDevelopment #NoidaNews #CitizenVoice #CivicAction #Delta2RWAA #GNPAuthority #SectorInspection #RaftarGroundReport


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें:
Raftar Today WhatsApp Channel

Follow the Raftar Today channel on Twitter (X):
Raftar Today (@RaftarToday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button