देशप्रदेश

The Bolero driver came forward after overtaking the car, abused and scuffled with the SP, snatched the I card | कार को ओवरटेक कर आगे आया बुलेरो चालक, एसपी के साथ की गाली-गलौज व हाथापाई, छीन ले गया आई कार्ड

रोहतकएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
आईएमटी थाना क्षेत्र में हुई वारदात। - Dainik Bhaskar

आईएमटी थाना क्षेत्र में हुई वारदात।

हरियाणा के रोहतक जिले में दिल्ली सीबीआई के एसपी के साथ वारदात हो गई। एक बेलेरो चालक ने ओवरटेक कर एसपी की गाड़ी रूकवाई। इसके बाद बदमाश युवक ने एसपी के साथ हाथापाई की। उनका गिरेबान पकड़ा और गाली-गलौज की। एसपी की गाड़ी की चाबी छीन ली। इतना ही नहीं, अपने बचाव में एसपी ने आईकार्ड दिखाया तो बदमाश ने आईकार्ड ही छीन लिया और मौके पर चाबी फेंक कर आईकार्ड छीन कर फरार हो गया। एसपी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर स्नेचिंग की धारा 379ए के तहत केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी।

अपनी गाड़ी से लाठी-डंडा भी तलाश रहा था बदमाश
आईएमटी थाना पुलिस को दी शिकायत में रवि गंभीर ने बताया कि वे न्यू दिल्ली 75 के रहने वाले हैं। वे SP CBI, SIT दिल्ली कार्ररत है। बुधवार शाम करीब 6 बजे जब वे अपनी सियाज कार से दिल्ली से भतीजे पराग गंभीर के साथ अपनी भाई की लड़की की शादी में रोहतक आ रहे थे। जब वे खरावड़ स्थित गजानिया होटल के पास पहुंचे तो एक एक सफेद बेलेरो HR10AF0012 बहुत तेज स्पीड से उनकी गाड़ी को क्रोसिंग कर अचानक से रुकी। एकदम से उन्होंने अपनी सियाज के भी ब्रेक लगाए।

इस दौरान किसी भी गाड़ी या व्यकित को कोई नुकसान नहीं हुआ। फिर बेलेरो का चालक अपनी गाड़ी से नीचे उतरा और उनके साथ गाली गलोच करनी शुरू कर दी। आरोपी की गाड़ी में एक लड़का व एक बुजुर्ग महिला भी थी। आरोपी युवक ने सियाज की चाबी जबरदस्ती से निकाल ली। इसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी से लाठी-डंडा तलाशने लगा, लेकिन उसे नहीं मिली। इसके बाद उसने सियाज के बोनट पर 3-4 मुक्के मारे।

बचाव में दिखाया आईकार्ड तो छीन लिया
आरोपी ने एसपी का गिरेबान पकड़ लिया। आरोपी के साथी युवक ने बीच बचाव किया उसके साथ बैठी महिला ने उस युवक को कहा की आपने कम स्पीड़ मे गाड़ी चलानी चाहिए। इसके बाद एसपी ने उसको कहा कि वे दिल्ली CBI में SP हैं। तो उसने कहा कि आप अपना I CARD दिखाईए। एसपी ने उसको अपना I CARD दिखाया, तो उसने एसपी के हाथ से I CARD छीन लिया। इसके बाद गालिया देने लगा और बोला की मैं देखता हूं कौन सी पुलिस है, आप नहीं जानते मैं कौन हूं। उसके साथी ने कहा की आप इनका I CARD वापिस कर दो, लेकिन उसने एक नहीं सुनी और एसपी को धमकाते हुए हिसार रोड़ की तरफ चला गया। जाते वक्त वह सियाज की चाबी वहीं फेंक गया और एसपी का I card लेकर चला गया ।

एसपी से हुई वारदात के बाद जिला पुलिस में मचा हडकंप
वारदात के 15 मिनट के भीतर एसपी सीबीआई ने एसपी रोहतक को टेलीफोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी रोहतक ने जिला पुलिस को अलर्ट मोड़ में होने को कहा। एसपी सीबीआई से वारदात होने की सूचना मिलते ही जिला पुलिस में हंडकंप मच गया। घटना स्थल पर पुलिस की कई टुकड़ियां पहुंची। अनेकों जगहों पर नाकाबंदी भी की गई। पड़ोसी जिलों की पुलिस से संपर्क साध उक्त कार को पकड़ने का मैसेज भी दिया गया। मगर आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button