BJP Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने किया ध्वजारोहण

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
आज, 26 जनवरी 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा के भाजपा जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत और मुख्य अतिथि
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों के साथ हुई। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने देश की स्वतंत्रता, लोकतंत्र और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा,
“गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के सम्मान और देश के निर्माण में योगदान देने वाले हर व्यक्ति को नमन करने का दिन है।”
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
इस समारोह में भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, योगेश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिला उपाध्यक्ष पवन रावल, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, रवि जिंदल, पंकज रावल, गुरुदेव भाटी, अमित शर्मा, पूजा गंगानिया, राजीव सिंघल, और मनीष भाटी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

देशभक्ति का संदेश और समारोह का समापन
इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और समाज की सेवा में काम करने का संकल्प लिया। समारोह में देशभक्ति गीतों और नारों ने माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया।
समारोह का समापन मिठाई वितरण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने सभी कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
हैशटैग्स: #RaftarToday #RepublicDay2025 #GreaterNoida #BJPDistrictOffice #Tiranga #RepublicDayCelebration #BJPNews #NoidaNews
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)