आम मुद्देताजातरीनदुनियादेशब्लॉगमनोरंजनस्वास्थ्य

पहले डेल्टा,बीटा, अब ओमिक्रॉन… क्या कोरोना के वैरियंट ग्रेटर नोएडा से निकले हैं? चर्चा में NCR का शहर

लोग मानने लगे इंडिया को बदनाम करने की कोशिश, चीन पर लगा रहे है आरोप, लोगों का मानना है कि भविष्य मै नाम हो सकते है जू, मू, सिग्मा, और पी3

गौरव शर्मा। रफ्तार टुडे। Coorna Omicron Variant:

कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया में अपना आतंक फैलाना शुरू कर दिया है। कई जगह इसे ही कोरोना की तीसरी लहर कहा जा रहा है. दुनियाभर में इसको लेकर चर्चाओं के बीच दिल्ली-NCR के ग्रेटर नोएडा में भी इसकी चर्चाएं हैं., ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रेटर नोएडा में ओमिक्रॉन नाम से एक सेक्टर है. सोशल मीडिया पर ओमिक्रॉन को लेकर रोचक कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।

कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से दुनिया के दूसरे देश ही खौफ में नहीं है, बल्कि यूपी का ग्रेटर नोएडा भी चर्चा में है. इसे लेकर सोशल मीडिया के फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (Whatsapp) पर भी खूब पोस्ट शेयर हो रही हैं। इससे पहले कोरोना का डेल्टा वैरियंट सामने आने के बाद भी ग्रेटर नोएडा चर्चा में आया गया था. लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. न तो दुनिया में फैला डेल्टा वैरियंट यहां से निकला था और न ही ओमिक्रॉन वैरियंट का ग्रेटर नोएडा से कोई लेना-देना है। डेल्टा और ओमिक्रॉन तो ग्रेटर नोएडा के सेक्टर के नाम हैं. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट शेयर की जा रही हैं।

ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रॉन सेक्टर के नाम की पोस्ट को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा है, “मंगलवार को मैं ग्रेटर नोएडा से गुजर रहा था। तभी मेरी निगाह एक बोर्ड पर पड़ी. बोर्ड पर ओमिक्रॉन थर्ड लिखा हुआ था। थोड़ी देर को तो मैं चौंक गया. कोरोना का वैरियंट भी ओमिक्रॉन। लेकिन मालूम हुआ कि यहां ओमिक्रॉन के नाम से सेक्टर भी है और सोसाइटी भी।”

ट्विटर यूजर बोले-अब मेरे सेक्टर का नाम सब अच्छे से लेंगे
एक ट्विटर यूजर मदन झा लिखते ट्विटर पर लिखते हुए खुशी जाहिर करते हैं और बताते हैं कि वो खुद ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रॉन सेक्टर में रहते हैं। लेकिन पहले लोगों को एड्रेस नोट कराते हुए परेशानी होती थी. ठीक से ओमिक्रॉन की स्पेलिंग नोट नहीं कर पाते थे। लेकिन अब खुशी है कि कोरोना वैरियंट ही सही, लेकिन ओमिक्रॉन नाम रट भी गया और सही स्पेलिंग भी मालूम हो गई।

Related Articles

Back to top button