ग्रेटर नोएडाटॉप न्यूज

Greater Noida News: पैसों की मांग ने ली जान, प्रॉपर्टी डीलर की क्रूर हत्या का पर्दाफाश, हथौड़े से वार कर आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस और SWAT टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी डीलर अंकुश शर्मा की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रवीण को एलजी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और आरोपी की क्रेटा कार भी बरामद की गई है। आरोपी ने फ्लैट की डील में हुए विवाद के बाद हत्या की योजना बनाई थी।

हत्या का कारण: दरअसल, प्रवीण और अंकुश के बीच 1.18 करोड़ रुपये में फ्लैट की डील तय हुई थी। लेकिन बाद में अंकुश ने 20 लाख रुपये और मांग लिए, जिससे नाराज होकर प्रवीण ने अंकुश की हत्या की योजना बना ली।

वारदात का तरीका: 9 अगस्त को प्रवीण ने नशीली लस्सी पिलाकर अंकुश को बेहोश किया और फिर अपनी गाड़ी में उसे सूरजपुर की एक सोसाइटी की पार्किंग में ले गया। वहां उसने हथौड़े से अंकुश के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए उसने शव को शारदा गोल चक्कर के पास झाड़ियों में छिपा दिया।

IMG 20240823 184020

अपराध की पूरी कहानी: हत्या के बाद भी प्रवीण ने अंकुश के मोबाइल से संदेश भेजे ताकि किसी को उस पर शक न हो। गाड़ी में फैले खून को भी उसने धुलवा दिया था, लेकिन अंत में पुलिस की जांच में सच सामने आ ही गया।

प्रवीण का आपराधिक इतिहास: आरोपी प्रवीण दिल्ली पुलिस में आरक्षी पद पर भर्ती हुआ था लेकिन वर्तमान में निलंबन पर चल रहा था।

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button