आम मुद्देलाइफस्टाइल

शहरी जनता को महंगाई का एक और करंट, एक रुपए बढ़ गए घरेलू PNG गैस के दाम

मार्च के महीने में आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। दरअसल, पाइप्ड नेचुरल गैस यानी पीएनजी की कीमतों में एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बारे में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने मैसेज के जरिए ग्राहकों को जानकारी दी है। PNG गैस का ज़्यादातर इस्तेमाल घरों में खाना बनाने के काम आता है।

47789F81 7065 4E2B 96CC D6DF69A83767

ग्राहकों को भेजे गए मैसेज में लिखा है-

Dear customer,
The domestic PNG price has been increased by Rs 1.00 per SCM wef 24.03.22 to partially cover the hike in input gas cost. The applicable price in Gautam Budh Nagar would be Rs 35.86/SCM
IGL

3567494E 086E 4015 A6A0 F43C04A39E51

पेट्रोल-डीजल-एलपीजी भी महंगा:

बीते दो दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 88.27 रुपये है। वहीं, घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button