दादरीग्रेटर नोएडाराजनीति

BJP Dadri Dujana News : दुजाना मेले में उमड़ा आस्था और उल्लास का सैलाब, झूलों से लेकर भंडारे तक हर तरफ दिखी भव्यता, श्री गांधी इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में हुई ऐतिहासिक घोषणाएं!

दादरी, रफ़्तार टुडे।
गौतमबुद्ध नगर के दादरी स्थित प्राचीन माँ दादी सत्ती मंदिर धाम, दुजाना में हर साल की तरह इस बार भी विशाल मेले का आयोजन किया गया, लेकिन इस बार की भव्यता ने हर किसी को चौंका दिया। 40-50 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में हजारों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

हर साल की तरह इस बार भी मंदिर समिति ने बेहतर व्यवस्थाएं की थीं, लेकिन इस बार तीन की बजाय चार पार्किंग जोन बनाए गए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। बड़े-बड़े झूले, ऊंट की सवारी, मनोरंजन के अनेकों साधन और सैकड़ों स्टॉलों ने मेले की रौनक को कई गुना बढ़ा दिया।

श्रद्धा और रोमांच का अद्भुत संगम, मेले में लगे विशेष आकर्षण

इस बार के मेले में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ मनोरंजन और खरीदारी का भी खासा ध्यान रखा गया। बच्चों के लिए जहां झूले, मीना बाजार, जादू शो और कठपुतली नृत्य आकर्षण का केंद्र बने, वहीं बड़ों के लिए हस्तशिल्प, ज्वेलरी, कपड़ों और देसी खान-पान के स्टॉल सबसे अधिक चर्चा में रहे।

मेले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दादी सत्ती मंदिर समिति के 130 सदस्यों के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी तैनात रहे। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और मेडिकल कैंप भी लगाए गए ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

JPEG 20250316 122934 8001071119532930780 converted
दुजाना मेले में उमड़ा आस्था और उल्लास का सैलाब

भव्य वार्षिकोत्सव: श्री गांधी इंटर कॉलेज, दुजाना में हुई ऐतिहासिक घोषणाएं

मेले के साथ ही श्री गांधी इंटर कॉलेज, दुजाना का 77वां वार्षिकोत्सव भी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय सांसद डॉ. महेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, दादरी विधायक तेजपाल नागर, MLC श्रीचंद शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए घोषणा की कि दादरी से लाल कुआं तक एलिवेटेड रोड बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को यातायात की समस्या से राहत मिलेगी।

विद्यालय के विकास के लिए 31 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा

इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने विद्यालय के विकास के लिए 31 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

  • सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी (तिलपता) ने 1 लाख 11 हजार रुपये का योगदान दिया।
  • MLC श्रीचंद शर्मा ने विद्यालय को निरंतर शैक्षिक प्रगति के लिए बधाई दी और छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
  • दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि यह वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर नागर क्लब, दुजाना द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित शूटिंग बॉल खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील नागर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

JPEG 20250316 122934 6525333298330722763 converted
दुजाना मेले में उमड़ा आस्था और उल्लास का सैलाब

संस्कृति, शिक्षा और खेल का शानदार संगम

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य, गीत और नाटक के माध्यम से बच्चों ने भारतीय संस्कृति और समसामयिक विषयों को खूबसूरती से प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

#DujanaMela #RaftarToday #NoidaNews #GreaterNoida #TejpalNagar #MaheshSharma #Education #MLCDadri #BJP #DadiSattiMandir #UttarPradesh #HinduFestival #AnnualFunction #SchoolEvent #IndianCulture


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

🔗 Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button