देशप्रदेश

The face of Delhi and NCR will change with Delhi becoming slum free by 2041 | दिल्ली 2041 तक झुग्गी मुक्त होने साथ दि‍ल्ली और एनसीआर की सूरत बदलेगी

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश की राजधानी दि‍ल्ली और एनसीआर की बदलेगी सूरत 2041 तक पूरी तरह से बदल जाएगी। केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बोर्ड ने 2041 को लेकर दिल्ली को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने के लिए अगले दो दशक में प्लान तैयार किया है। इस योजना के तहत 2041 तक एनसीआर न सिर्फ झुग्गी-झोपड़ी मुक्त होगा बल्कि एयर एंबुलेंस, हेलिटैक्सी, सड़क, रेल एवं अंतर्देशीय जलमार्ग के माध्यम से उच्च कनेक्टिविटी से भी जुड़ जाएगा। अधिकारियों के अनुसार अभी इस प्लान में तेजी से दिल्ली व एनसीआर में बढ़ती जनसंख्या के अतिरिक्त कुछ और भी बाधाएं हैं।

दिल्ली के साथ लगे एनसीआर क्षेत्र में हरियाणा और उत्तरप्रदेश दो राज्यों के अधीन है। इसलिए इस योजना को लागू करने में लगने वाले समय दोनों राज्यों सहयोग पर काफी कुछ निर्भर करेगा। केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास मंत्रालय के योजना के अनुसार, दिल्ली के राजघाट से 100 किलोमीटर के गोलाकार दायरे में शामिल क्षेत्र को ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र माना जाएगा और उसे एनसीआर के रूप में विकसित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button