Trading Newsउत्तर प्रदेशगौतमबुद्ध नगरजेवर एयरपोर्ट

Noida International Airport News : जेवर एयरपोर्ट के चारों दिशाओं में विकास की सुनहरी उड़ान, चार आधुनिक शहरों से बदलेगा यूपी का भविष्य, जेवर एयरपोर्ट के चारों ओर विकसित होंगे चार चमचमाते आधुनिक शहर, ब्रज की सांस्कृतिक विरासत को सहेजेगी हेरिटेज सिटी

जेवर एयरपोर्ट के चारों ओर विकसित होंगे चार चमचमाते आधुनिक शहर, उत्तर प्रदेश की किस्मत बदलने को तैयार!


Jewar Airport News, Raftar Today |
उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा क्षेत्र अब सिर्फ औद्योगिक और रियल एस्टेट विकास का केंद्र नहीं रहेगा, बल्कि अब यह वैश्विक मानचित्र पर एक नई पहचान बनाने जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के चारों तरफ चार अत्याधुनिक और थीम आधारित शहर बसाने की योजना को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Industrial Development Authority – YIDA) ने मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। आने वाले दस वर्षों में, जेवर एयरपोर्ट के चारों ओर विकसित होने वाले ये चार शहर उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाले साबित होंगे।

अप्रैल 2025 के बजाय जुलाई 2025 में शुरू होंगी जेवर से हवाई उड़ानें

जेवर एयरपोर्ट, जो कि एशिया के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स में से एक है, अब जुलाई 2025 तक पूरी तरह से संचालन के लिए तैयार हो जाएगा। पहले इसे अप्रैल 2025 में शुरू करने का लक्ष्य था, लेकिन कुछ तकनीकी और निर्माण संबंधी बाधाओं के चलते उड़ानों की शुरुआत में थोड़ा विलंब हो रहा है। हालांकि, इस बीच विकास कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है, बल्कि बड़े स्तर पर योजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

यीडा के 25वें स्थापना दिवस पर ऐलान: मास्टर प्लान फेज-2 के तहत बनेगी चार नई सिटी

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YIDA) ने अपने 24 वर्ष पूरे कर लिए हैं। 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यीडा ने मास्टर प्लान फेज-2 के तहत चार अत्याधुनिक शहरों के विकास की विस्तृत योजना पेश की। जेवर एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द इन चार शहरों के निर्माण से क्षेत्र में औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक और पर्यटन गतिविधियों को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

इन चार नए शहरों में शामिल हैं:

  • हेरिटेज सिटी (राया)
  • न्यू आगरा अर्बन सेंटर
  • टप्पल-बाजना लॉजिस्टिक पार्क
  • यमुना सिटी (जिसका विकास पहले से चल रहा है)

ब्रज की सांस्कृतिक विरासत को सहेजेगी हेरिटेज सिटी

जेवर एयरपोर्ट के पास से लेकर मथुरा के राया क्षेत्र तक “हेरिटेज सिटी” बसाई जाएगी। इस सिटी को ब्रज क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से प्रेरणा लेकर विकसित किया जा रहा है। यीडा के CEO डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि 753 हेक्टेयर में विकसित होने वाली इस हेरिटेज सिटी का मुख्य केंद्र एक भव्य श्रीकृष्ण थीम पार्क होगा, जो 350 एकड़ में फैला होगा।

JPEG 20250427 133205 6569317325065334864 converted
चार आधुनिक शहरों से बदलेगा यूपी का भविष्य, जेवर एयरपोर्ट के चारों ओर विकसित होंगे चार चमचमाते आधुनिक शहर

यह थीम पार्क श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को जीवंत करेगा। यहां वेलनेस जोन, योग व आयुर्वेद केंद्र, इंटरनेशनल टूरिस्ट फैसिलिटीज, 100 फुट ऊंची भगवान कृष्ण की प्रतिमा और वैश्विक मानकों वाला इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। इस पूरी परियोजना पर लगभग 7200 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।

ब्रज क्षेत्र को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए वृंदावन से एक 6 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी बनाया जाएगा, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

न्यू आगरा अर्बन सेंटर: पर्यटन और व्यापार का मिलेगा नया आयाम

ग्रेटर नोएडा से आगरा तक फैले यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर “न्यू आगरा” अर्बन सेंटर का विकास किया जाएगा। यह एक संगठित पर्यटन, वाणिज्यिक और औद्योगिक नगरी के रूप में उभरेगा।

डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि न्यू आगरा शहर 10,500 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा। इसमें 25 प्रतिशत औद्योगिक क्षेत्र, 20 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र और 15 प्रतिशत हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा। बाकी का क्षेत्र पर्यटन, शैक्षणिक, स्वास्थ्य और वाणिज्यिक सुविधाओं के लिए आरक्षित रहेगा।

यह क्षेत्र ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा जैसे ऐतिहासिक धरोहर स्थलों से सीधी कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा। साथ ही, क्षेत्र में मेट्रो-नियो, बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS), साइकिल ट्रैक और पैदल पथों का जाल बिछाया जाएगा, जिससे पर्यावरण अनुकूल परिवहन साधन विकसित होंगे।

टप्पल-बाजना लॉजिस्टिक हब: दिल्ली-एनसीआर की लॉजिस्टिक जरूरतों का समाधान

जेवर एयरपोर्ट के निकट 364 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक टप्पल-बाजना लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाएगा। इस परियोजना पर 1040 करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश होगा।

इस लॉजिस्टिक पार्क में आधुनिक वेयरहाउस, कंटेनर फ्रेट स्टेशन, कंटेनर यार्ड, अनाज व स्टील के लिए विशाल साइलोज, पैकिंग जोन और कस्टम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। दिल्ली-NCR के बढ़ते मालवाहक ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए यह पार्क एक रणनीतिक भूमिका निभाएगा। इसके अलावा, यहां मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि सड़क, रेल और हवाई मार्ग से माल परिवहन सरल और तेज हो सके।

यमुना सिटी: जेवर एयरपोर्ट के सबसे नजदीक विकसित हो रहा पहला आधुनिक शहर

यमुना सिटी, जो पहले से ही विकसित हो रही है, को और भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। यहां रेजिडेंशियल सोसाइटीज, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, शिक्षा संस्थान, अस्पताल, शॉपिंग मॉल और ग्रीन बेल्ट्स का जाल बिछाया जा रहा है। यमुना सिटी भविष्य में एक आदर्श स्मार्ट सिटी के रूप में सामने आएगी, जो पूरी तरह से टेक्नोलॉजी ड्रिवन और पर्यावरण-अनुकूल होगी।

निष्कर्ष: जेवर एयरपोर्ट के चारों तरफ तैयार हो रहा है विकास का चारगुना मॉडल

जेवर एयरपोर्ट के चारों ओर चार आधुनिक शहरों का विकास केवल यूपी ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए एक विकास का नया मॉडल बनेगा। पर्यटन, उद्योग, आवास और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में तेजी से निवेश बढ़ेगा, जिससे लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे। क्षेत्र में रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, एजुकेशन और रिटेल सेक्टर का भी तेज विकास होगा।

यानी आने वाले समय में जेवर एयरपोर्ट केवल हवाई उड़ानों का केंद्र नहीं रहेगा, बल्कि यह भारत के विकास के एक बड़े इंजन के रूप में कार्य करेगा।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


#JewarAirport #GreaterNoida #YEIDA #YamunaCity #HeritageCity #NewAgra #TapalBaznaLogisticsPark #UPVikas #RaftarToday #JewarNews #GreaterNoidaNews #UttarPradeshNews #DevelopmentNews #AirportCity #SmartCity #LogisticsHub #TourismBoost #KrishnaThemePark #HeritageCityRaya #NewAgraCity #JewarVikas #YamunaExpressway #LogisticsNews #AviationNews #RaftarTodayNews #YIDAMasterPlan #YEIDANews #BrijCulture #SmartCitiesIndia #UrbanDevelopment


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button