- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Faridabad
- The Government Has Raised Its Hands For The Hardware Cup Road To Be Built At A Cost Of Six Crores, Now The Corporation Will Have To Arrange Funds
फरीदाबाद4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

करीब छह करोड़ की लागत से बनने वाले हार्डवेयर प्याली रोड का काम महीनों से बंद पड़ा है। सड़क बनाने वाला ठेकेदार दो करोड़ रुपए खर्च कर पैसों के इंतजार में काम कर दिया है। इसका खामियाजा एनआईटी की जनता को भोगना पड़ा रहा है। अभी तक ठेकेदार महज 30 फीसदी ही सड़क बना पाया है। ये सड़क महज डेढ़ किलोमीटर तक बननी है।
23 अप्रैल से सड़क बनने का काम भी शुरू करा दिया गया था। लेकिन बीच में बारिश् शुरू होने के बाद से ही काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार ने पैसा देने से मना कर दिया है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन को हीफंड की व्यवस्था करनी पड़ेगी। निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने खुद माना कि सरकार की ओर से कोई फंड नहीं मिल पाया है।
पांच माह में महज 30 फीसदी हुआ काम
हार्डवेयर – प्याली रोड को बनाने का काम इसी साल अप्रैल महीने में शुरू किया गया था। साढ़े 5 महीने बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने महज 30 प्रतिशत के करीब काम किया है। आज भी 70 प्रतिशत काम बाकी है। एनआईटी विधानसभा को दिल्ली मथुुरा नेशनल हाईव्े को जोड़ने वाली इस सड़क पर इतने गड्ढे बन चुके हैं कि ये पता नहीं चलता कि गड्ढे में सड़क है या सड़क पर गड्ढे हैं। एनआईटी के लोगों को हाईवे पर जाने के लिए एनआईटी दो नंबर घूम कर जाना पड़ रहा है।
इन कॉलोनियों का ये है प्रमुख रास्ता
हार्डवेयर -प्याली रोड एनआईटी की कॉलोनियों की लाइफ लाइन कही जाती है। ये एक मात्र सडुक है जो कॉलोनियों को हाइवे से जोड़ती है। इस सड़क का जवाहर कॉलोनी, सारन, पर्वतिया कॉलोनी, नंगला, डबुआ कॉलोनी, एनआईटी दो नंबर, जनता कॉलोनी, कपड़ा कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी के लोग इस्तेमाल करते हैं।
15 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं
स्थानीय लोगों की मानें तो इस रोड से रोजाना करीब 15 हजार वाहन गुजरते हैं। लेकिन सड़क जर्जर होने के कारण कार व बाइक सवारों को एनआईटी दो पंचकुइया रोड, तिकोना पार्क होते हुए निकलना पड़ता है। इससे कई बार पचकुइया रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। एनआईटी के लोग पिछले 5 साल से जर्जर हुई सड़क से परेशान हैं।

नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव
आंदोलन के बाद शुरू हुई बननी, बीच में हाे गयी बंद
इस जर्जर सड़क को बनवाने के लिए शहर की कई सामाजिक संगठनों ने आंदोलन किया था। जिसके बाद निगम प्रशासन नींद से जागा और 6 करोड़ रूपये की लागत से हार्डवेयर- प्याली रोड को बनाने का काम 23 अप्रैल को शुरू कर दिया गया। ठेकेदार को 6 महीने के अंदर इसे बनाना था। सूत्रों ने बताया क पैसे न मिलने के कारण ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। अब इसका खामियाजा आम जनता को भगुतना पड़ रहा है।
कोट्स
ठेकेदार के पैसों का भुगतान न होने का इश्यू आ रहा है। जल्द की कुछ न कुछ पैसों की व्यवस्थी निगम प्रशासन को की करनी पड़ेगी। सरकार से पैसे मांगे गए थे लेकिन मिले नहीं।
यशपाल यादव, निगम कमिश्नर फरीदाबाद