Uncategorizedदुनियादेशप्रदेशराजनीति

विधायक के करीबी लोग ही मांग रहे हैं विधानसभा का टिकट

विधायक के लिए सपा, बसपा, छोड़ आए थे बीजेपी में, अब मांगने लगे है दादरी का टिकट

बलराज भाटी, बिजेंद्र भाटी ब्लाक प्रमुख कर रहे हैं टिकट की दावेदारी, बढ़ता जा रहा है समाज में विरोध

गौरव शर्मा। रफ्तार टुडे।  2017 में सपा, बसपा छोड़ आए जिन  लोगों ने दादरी विधायक को चुनाव लड़ाया था आज वह लोग ही दादरी विधानसभा से बीजेपी से टिकट मांगने रहे हैं। और इसके पीछे नाराजगी सबसे बड़ा कारण हो सकती है। दादरी विधानसभामें टिकट मांगने वालों की लंबी कतार है। सब लोग अपने अपने आकाओं के खुश करने में लगे हुए हैं।

FB IMG 1638788719766

टिकट मांगने वालों में सबसे पहले सुरेंद्र नागर या उनकी करीबी, वर्तमान मंत्री,पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिजेंद्र भाटी, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर, दादरी नगर पालिका के चेयरमैन गीता पंडित, वर्तमान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र शिसोदिया, वर्तमान जिलाध्यक्ष विजय भाटी, सुभाष भाटी, चंद्रवीर नागर, डॉ अशोक नागर, सतेंद्र अवाना प्रुमुख नाम है। अभी नाम भी खत्म नहीं हुए थे कि विधायक के करीबी दो लोगों ने अपने-अपने टिकट की दावेदारी कर दी है। विधायक के लिए यह बहुत चिंता का विषय है।

लेकिन यह बात विधायक को समझ में नहीं आ रही है। वह मान चुके हैं पार्टी देगी तो ठीक वरना 5 साल में विधायक रह लिया और मुझे आगे नहीं रहना? और मेरे तो पूरे पीढ़ी में कोई विधायक भी नहीं रहा।  लोगों का यहां तक कि मानना है कि विधायक का विरोध काफी है क्षेत्र में इसलिए विधायक को टिकट नहीं मानना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार एक खबर यह भी है कि सब लोग एक होकर टिकट मांगगें और जिस का टिकट हो जाएगा उस लड़आएंगे। और विधायक पुरजोर विरोध करेंगे। आगे देखना होगा कि दादरी विधायक अपना टिकट बचा पाते हैं या लोगों को टिकट लाकर जवाब देते हैं।

 

 

 

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button