ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News: ईश्वर के अनुदान है वृक्ष, अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण महोत्सव का भव्य आयोजन

रफ़्तार टुडे, ग्रेटर नोएडा। ईश्वर के अनुदान है वृक्ष बहुत ही मूल्यवान है वृक्ष निरोग बना दे औषधियों से ऐसे दिव्य महान है वृक्ष मुझसे ही है जीवन, करते ये आह्वान है वृक्ष धरती का श्रृंगार करे ऐसा वरदान है वृक्ष।

1 जुलाई 2024 को अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल, ग्रेटर नोएडा में वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय इस वर्ष अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन्हीं कार्यक्रमों के अंतर्गत “सिल्वर रूटस फॉर गोल्डन एरा” शीर्षक से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

IMG 20240801 WA0055

विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, जो किसी भी विद्यालय के आधार स्तंभ होते हैं, उनके कर कमलों द्वारा वृक्ष लगाए गए। आदरणीय प्रधानाचार्य सिस्टर रेखा के निर्देशन में सभी अध्यापकों ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वृक्षारोपण समारोह में स्कूल प्रबंधन एवं स्टाफ के साथ आर. डब्लू .ए के पदाधिकारी सूरत नागर, सुनील प्रधान, सुजीत तिवारी, प्रमोद ठाकुर, ज्ञानेंद्र भाटी, गौतम नागर, उमेश सोलंकी, और नरेंद्र गौतम भी उपस्थित रहे और वृक्षारोपण करके इस पावन कार्य में अपना सहयोग दिया।

IMG 20240801 WA0057

यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए भी यह प्रयास सराहनीय है। वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इस प्रकार के आयोजन से उनके महत्व को और भी अधिक समझने का अवसर मिलता है।

#RaftarToday #TreePlantation #UrsulineConventSchool #GreaterNoida #EnvironmentalAwareness #SilverJubilee #CommunityParticipation

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें

रफ़्तार टुडे की एक्सक्लूसिव न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button