- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- The Pickup Driver Hit The Scooty Of A Bank Worker Returning With His Mother From Delhi, The Pickup Got Off The Mother’s Head, Son Injured
रोहतक37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक कृष्णा देवी (फाइल फोटो)
हरियाणा के रोहतक जिले के सुनारिया चौक पर शुक्रवार देर शाम एक हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगाने से स्कूटी सवार मां-बेटा सड़क पर गिर गए और पिकअप मां के सिर के उपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में बैंक कर्मी बेटे को गंभीर चोट आई है। उसको कई जगह फ्रैक्चर हुआ है।
हादसे के तुरंत बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बैंक कर्मी को तुरंत पीजीआई भिजवाया। महिला के शव को शवगृह भिजवाया। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी पिकअप ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया।
दिल्ली से लौट रहे थे दोनों
शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव टिटौली निवासी भूपेश ने बताया कि वह न्यू जनता कॉलोनी में रहता है। केनरा HSDC बैंक में नौकरी करता है। शुक्रवार को वह दिल्ली उत्तम नगर से अपने भाई राकेश कुमार के घर से अपनी मां कृष्णा देवी (65) के साथ स्कूटी पर सवार होकर रोहतक लौट रहा था। हादसा IIM चौक रोहतक नजदीक सुनारिया जेल चौक पर हुआ।
जब वे रोड क्रॉस कर रहे थे तो हिसार की तरफ से एक पिकअप गाड़ी बहुत तेज गति से आई और उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर भी पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी को नहीं रोका। वह उसे और स्कूटी को बोनट के आगे साथ घसीट कर करीब 100 मीटर ले गया। टक्कर लगने से मां भी सड़क पर गिर गई और उनके सिर से पिकअप गुजर गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।