आम मुद्दे

बिना वृक्षों के जीवन असंभव,जीवन हेतु करें पौधारोपण – आलोक नागर

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। एक तरफ जहां दिन प्रतिदिन गर्मी के कारण तापमान बढ़ता जा रहा है वहीं ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू के आरडब्लूए के महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में सैक्टर के लोगों ने पौधरोपण कर भविष्य में गर्मी से निजात पाने के लिए सराहनीय प्रयास किया।

सेक्टर डेल्टा टू के आरडब्ल्यूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया कि आज सेक्टर के आर डब्लू ए संरक्षक सतपाल नागर और जिले सिंह भाटी के नेतृत्व में सेक्टर वासियों ने के ब्लॉक के पार्क में पौधारोपण किया उन्होंने बताया कि पार्क मे जामुन ,अमरूद, अशोक आदि पौधे रोपित किए। आलोक नागर ने बताया कि पेड़ों की कमी के कारण दिन प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा क्षेत्र एवं देश के विभिन्न राज्यों की जलवायु खराब होती जा रही है। जिस वजह से आने वाले समय में गर्मी सर्दी एवं बरसात के अनुपात में भारी उतार-चढ़ाव होगा। जिस कारण गर्मी के मौसम में अधिक गर्मी पड़ने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जलवायु एवं वातावरण को ठीक करने के लिए हम लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए जिससे कि जलवायु ठीक हो सके।

आर डब्लू ए संरक्षक सतपाल नागर और जिले सिंह भाटी ने बताया कि इसान अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु वृक्षों को धड़ा-धड़ काट रहा है। परतु वृक्ष लगाने से पीछे हट रहा है। जिसके चलते पूरे संसार के सामने पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है। उन्होंने कहा कि पौधे जहा हमारे लिए आय का साधन है,वहीं मानव जीवन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पौधो की देखभाल करके ही हम उनसे छाया व फल की उम्मीद कर सकते है।
इस दौरान- सतपाल नागर , एडवोकेट अनिल भाटी, बिन्नू ठेकेदार , सुनीता चौधरी, अशोक शर्मा, रिंकू भाटी,बीपी नागर, पप्पू अवाना, रत्न लाल दास, वीपी सिंह आदि सेक्टर वासी मौजूद रहे

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button