आम मुद्दे

Parthala Flyover: .. नोएडा प्राधिकरण इस डेट को खोलेगा फ्लाईओवर,इस दिन होगा उद्घाटन,डेट आ गई

नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा(Noida-Greater Noida) लाइफलाइन पर्थला फ्लाईओवर(Parthala Flyover) के खुलने की तारीख़ आ गई है। 25 जून को सीएम योगी ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। जहां वो पर्थला फ्लाईओवर के साथ 550 करोड़ की दूसरी योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।

फ्लाईओवर के शुरू होते ही यहां से गुजरने वालो ट्रैफिक से बहुत बड़ी निज़ात मिलेगी। फ्लाईओवर की टेस्टिंग पहले ही हो चुकी है, जो सभी मानकों पर खरी उतरी है।

फ्लाईओवर की लागत लगभग 81 करोड़ रुपये है। इस सड़क से करीब 15 हज़ार गाड़ियां रोजाना गुजरती है। ऐसे में फ्लाईओवर के शुरू होने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों की ट्रैफिक जाम से होने वाली परेशानियां खत्म हो जाएंगी और उनका काफी समय बच जाएगा।सुबह और शाम में इस रोड पर काफी ट्रैफिक रहता है, जिससे वाहन रेंगते हुए गुजरते हैं।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button