देशप्रदेश

There was a plan to kill gangster Manjit Mahal and his brother, sharp shooter arrested | गैंगस्टर मंजीत महाल और उसके भाई की हत्या का था प्लान, शार्प शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्पेशल सेल ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान दीपक धनकड़ (27) के तौर पर हुई, जो गोपाल नगर नजफगढ़ का रहने वाला है। इसके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी हत्या, हत्या की कोशिश, लूट जैसे छह संगीन मामले में शामिल रहा है। डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया आरोपी को तीन दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे आरोपी कार से नजफगढ़ की तरफ से आ रहा था।

ककरौला रोड़ पर पुलिस ने इसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखने इसने पिस्टल निकाल ली। वह गोली चलाता इससे पहले पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी को हत्या के मामले में छह महीने पहले जमानत मिली थी, जिसके बाद से वह फरार हो गया। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया वह मंजीत महाल को मारने की प्लानिंग में था। उसे निशाना तब बनाया जाता जब कोर्ट में इसे पेशी के लिए लाया जाता। इस वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार का भी इंतजाम कर लिया गया था। मंजीत महाल के साथ उसका भाई संजय भी टारगेट पर था।

आरोपी दीपक कुख्यात कपिल सांगवान गैंग का सदस्य है
पुलिस के अनुसार आरोपी दीपक धनकड़ कुख्यात कपिल सांगवान गैंग का सदस्य है। इस गैंग की गैंगस्टर मंजीत महाल से दुश्मनी चल रही है। दोनों गैंग की लड़ाई में 8 से ज्यादा लोग जान भी गवां चुके हैं। आरोपी बाबा हरिदसा नगर इलाके में हुई मंजीत महाल के पिता की हत्या के मामले में जेल में बंद था। वह जमानत पर बाहर आया हुआ था, जिसे इस साल 13 मई को कोर्ट में सरेंडर करना था, जो उसने नहीं किया। इस वजह से कोर्ट ने उसके खिलाफ नौ नवंबर को नॉन बेलेबल वारंट भी जारी कर दिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button