देशप्रदेश

Three miscreants arrested for robbing goods worth Rs 45 lakh | 45 लाख रुपए का माल लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्राइम ब्रांच ने ज्योति नगर इलाके से 45 लाख रुपए से अधिक का माल लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 24 हजार 400 किलो चावल से भरा एक ट्रक बरामद हुआ कर है। चावल और ट्रक की कीमत करीब 70 लाख रुपए है। क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया आरोपियों के नाम चुनचुन यादव, मणिपाल और मुन्ना है।

तीनों आरोपी नोएडा व गाजियाबाद के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया इस वारदात के पीछे ट्रक चालक शकील और उसका साथी लंबू मुख्य साजिशकर्ता है। लंबू पहले भी समय पुर बादली में ऐसी ही वारदात में शामिल रह चुका है। षड्यंत्र के तहत ही शकील ने खुद चावल से लदे ट्रक को उनके हवाले कर दिया था। बाद में लूट की झूठी कहानी गढ़ी गई।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button