ताजातरीनप्रदेश

Farmers Will Clean The Delhi Borders Before Going Home – आंदोलन समाप्त : घर जाने से पहले सीमाओं की सफाई करेंगे किसान, सरकार कराएगी सड़कें ठीक

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 11 Dec 2021 03:26 AM IST

सार

किसानों ने कहा- उनके जाने के बाद स्थानीय लोगों को नहीं होनी चाहिए परेशानी। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बांटी मिठाई, अन्य लोगों को भी छकाया लंगर।

घर लौटने की तैयारी…
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दिल्ली की तीनों सीमाओं पर किसान वापसी को लेकर हलचल तेज हो गई है। किसानों का कहना है कि धरनास्थल छोड़ने से पहले वह साफ-सफाई करेंगे, ताकि उनके जाने के बाद किसी को परेशानी न हो। वहीं, दिल्ली सरकार सीमाओं के खाली होने के बाद अधिकारियों से सर्वे कराकर टूटी-फूटी सड़कों को ठीक कराएगी।

तीन कृषि कानून वापसी व अन्य मांगों को सरकार की ओर से मंजूर किए जाने पर किसानों ने लौटने की तैयारी शुरू कर दी है। एक ओर जहां सामान बांधने की तैयारी हो रही है वहीं, लंगर सेवा समेत मिठाइयां बांट रही हैं। शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। साथ ही, आंदोलनकारियों को लंगर सेवा देने के साथ अन्य लोगों को भी लंगर छकाया। 

किसानों का कहना है कि बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों के रुकने की वजह से कई तरह के बंदोबस्त किए गए थे। इससे आसपास गंदगी भी हो गई थी। जाने से पहले बॉर्डर के आसपास जहां भी गंदगी हुई है, उसे किसान संगठन पूरी तरह साफ करेंगे, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी न हो।  वहीं, जिन स्वचलित शौचालयों को लाया गया था, उन्हें भी वापस भेज दिया जाएगा। आंदोलन स्थल पर समूह बनाकर सफाई की जाएगी। 

पड़ोसी राज्यों से पहुंच रहे हैं ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और ट्रक
किसान आंदोलन की वापसी के साथ पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व ट्रक पहुंचने शुरू हो गए हैं। किसान अपने साथ लाए सामान को पैक कर गाड़ियों में लोड कर रहे हैं। कुछ बड़े जत्थों ने घर वापसी के लिए बड़े ट्रकों को बुलाया है। वहीं, कुछ किसान दिल्ली से ही ट्रकों को बुक कर घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए छोटे से लेकर बड़े ट्रकों को बुक किया जा रहा है। आंदोलन स्थल पर कुछ बड़े ट्रक ऐसे भी हैं, जो सालभर से ज्यादा यही रहे हैं। ऐसे ट्रकों व ट्रैक्टरों की भी किसानों ने सर्विस करानी शुरू कर दी है। 

सड़कें ठीक कराएगी दिल्ली सरकार
अधिकारियों का कहना है कि किसानों के लौटने के बाद टूटी-फूटी सड़कों का सरकार की ओर से सर्वे कराया जाएगा। सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर के दिल्ली के हिस्से की सड़कों की मौजूदा हालात देखकर जहां मरम्मत कराने की आवश्यकता होगी उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। वहीं, जो सड़कें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व निगम के तहत आती होंगी, उनकी रिपोर्ट संबंधित विभागों को सौंप दी जाएगी।

विस्तार

दिल्ली की तीनों सीमाओं पर किसान वापसी को लेकर हलचल तेज हो गई है। किसानों का कहना है कि धरनास्थल छोड़ने से पहले वह साफ-सफाई करेंगे, ताकि उनके जाने के बाद किसी को परेशानी न हो। वहीं, दिल्ली सरकार सीमाओं के खाली होने के बाद अधिकारियों से सर्वे कराकर टूटी-फूटी सड़कों को ठीक कराएगी।

तीन कृषि कानून वापसी व अन्य मांगों को सरकार की ओर से मंजूर किए जाने पर किसानों ने लौटने की तैयारी शुरू कर दी है। एक ओर जहां सामान बांधने की तैयारी हो रही है वहीं, लंगर सेवा समेत मिठाइयां बांट रही हैं। शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। साथ ही, आंदोलनकारियों को लंगर सेवा देने के साथ अन्य लोगों को भी लंगर छकाया। 

किसानों का कहना है कि बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों के रुकने की वजह से कई तरह के बंदोबस्त किए गए थे। इससे आसपास गंदगी भी हो गई थी। जाने से पहले बॉर्डर के आसपास जहां भी गंदगी हुई है, उसे किसान संगठन पूरी तरह साफ करेंगे, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी न हो।  वहीं, जिन स्वचलित शौचालयों को लाया गया था, उन्हें भी वापस भेज दिया जाएगा। आंदोलन स्थल पर समूह बनाकर सफाई की जाएगी। 

पड़ोसी राज्यों से पहुंच रहे हैं ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और ट्रक

किसान आंदोलन की वापसी के साथ पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व ट्रक पहुंचने शुरू हो गए हैं। किसान अपने साथ लाए सामान को पैक कर गाड़ियों में लोड कर रहे हैं। कुछ बड़े जत्थों ने घर वापसी के लिए बड़े ट्रकों को बुलाया है। वहीं, कुछ किसान दिल्ली से ही ट्रकों को बुक कर घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए छोटे से लेकर बड़े ट्रकों को बुक किया जा रहा है। आंदोलन स्थल पर कुछ बड़े ट्रक ऐसे भी हैं, जो सालभर से ज्यादा यही रहे हैं। ऐसे ट्रकों व ट्रैक्टरों की भी किसानों ने सर्विस करानी शुरू कर दी है। 

सड़कें ठीक कराएगी दिल्ली सरकार

अधिकारियों का कहना है कि किसानों के लौटने के बाद टूटी-फूटी सड़कों का सरकार की ओर से सर्वे कराया जाएगा। सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर के दिल्ली के हिस्से की सड़कों की मौजूदा हालात देखकर जहां मरम्मत कराने की आवश्यकता होगी उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। वहीं, जो सड़कें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व निगम के तहत आती होंगी, उनकी रिपोर्ट संबंधित विभागों को सौंप दी जाएगी।

Source link

Related Articles

Back to top button