पलवल17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विलाप करते मृतक के परिजन।
पलवल में गांव पृथला के पास केंटर ने ट्रैक्टर को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में ईंट भट्ठे के मुंशी समेत तीन कर्मियों की मौत हो गई। वे भट्ठा मालिक की बहन की शादी के बाद बैंक्वेट से ट्रैक्टर में सामान लेकर लौट रहे थे। घटना के बाद चालक कैंटर को मौके पर छोड़ फरार हो गया। एक साथ तीन की मौत से शादी की खुशी में मातम पसर गया।

शव लेने के इंतजार में खड़े मृतक के परिजन।
गांव पृथला निवासी लोकेश का गांव में कैला देवी के नाम से ईंट भट्टï है। रविवार रात बैंक्वेट हॉल में उसकी बहन की शादी थी। भट्ठा कर्मचारी भी परिवार के लोगों के साथ शादी में काम में लगे थे। लोकेश ने बताया कि सोमवार सुबह भट्ठे के मुंशी इंद्रपाल, ट्रैक्टर चालक प्रहलाद और चौकीदार ऋषि बैंक्वेट से ट्रैक्टर में सामान लादकर घर जा रहे थे। ट्रैक्टर अभी हाईवे पर चढ़ रहा था कि राँग साइड से आए एक कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
दो ने दिल्ली ले जाते समय दम तोड़ा
कैंटर की टक्कर के बाद ट्रैक्टर सवार इंद्रपाल, प्रह्लाद और ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोगों ने उनको सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने जांच के बाद ट्रैक्टर चालक प्रह्लाद को मृत घोषित कर दिया। मुंशी इंद्रपाल व चौकीदार ऋषि को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया। दोनों ने रास्तें में ही दम तोड़ दिया।

हादसे की जानकारी देते मृतक के परिजन।
कैंटर कब्जे में लिया
हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चालक पहले ही कैंटर को छोड़ कर फरार हो चुका था। जांच अधिकारी मनोज ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। कैंटर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।