ताजातरीनप्रदेश

New Session Is Going To Start In Du From Monday 22 November – डीयू : कल से शुरू होने जा रहा है नया सत्र, वर्चुअल टूर से कराऐंगे कॉलेज से रूबरू

सार

कोरोना महामारी के कारण यह दूसरा साल है जब फ्रेशर्स कॉलेज नहीं पहुंचेंगे। अधिकतर कॉलेजों में सोमवार से शुरू हो जाएंगी ऑनलाइन कक्षाएं।

ख़बर सुनें

दिल्ली विश्वविद्यालय में नए छात्रों (फ्रेशर्स) के लिए नया शैक्षणिक सत्र 2021-22 सोमवार(22 नवंबर) से शुरू होने जा रहा है। फैशर्स केलिए कॉलेज का यह पहला दिन ऑनलाइन ओरिएंटेशन केनाम रहेगा। अधिकतर कॉलेज नए छात्रों का स्वागत ऑनलाइन ही करेंगे। कोरोना महामारी के कारण अभी कॉलेज में छात्रों के आने की अनुमति नहीं है। ऐसे में अधिकतर कॉलेज वर्चुअल टूर और ऑनलाइन ओरिएंटेशन के माध्यम से छात्रों को कॉलेज से रूबरू कराएंगे। 

कुछ कॉलेज मिश्रित मोड(ऑफलाइन व ऑनलाइन) में ओरिएंटेशन आयोजित कर रहे हैं। इन ओरिएंटेशन के माध्यम से छात्रों को कॉलेज, कक्षाओं व कॉलेज के नियमों की जानकारी दी जाएगी।  सोमवार से ही अधिकतर कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। डीयू में फ्रैशर्स का पहला दिन काफी ऐतिहासिक रहता है। लेकिन बीते साल की तरह इस साल भी नए छात्रों को कॉलेज आने की अनुमति नहीं है। ऐसे में कॉलेज के पहले दिन का उत्साह काफी फीका रहेगा। 

रामानुजन कॉलेज केप्रिंसिपल डॉ एसपी अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को ऑनलाइन ही ओरिएंटेशन करा रहे हैं। छात्रों के लिए स्लॉट बना दिए गए हैं जिससे कि ऑनलाइन छात्रों को दिक्कत ना हो। छात्रों को कॉलेज के विषय में जानकारी देने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वर्चुअल टूर कराएंगे। जिसमें उन्हें कॉलेज, लैब, लाइब्रेरी व कॉलेज केइतिहास, सोसाइटी, कोर्सेज व कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इस टूर से उन्हें ऐसा लगेगा जैसे कि वह कॉलेज में ही घूम रहे हों। कॉलेज में छात्रों को बुला नहीं सकते इसलिए सभी जानकारी ऑनलाइन ही दी जाएगी। 

राजधानी कॉलेज केप्रिंसिपल डॉ राजेश गिरी ने बताया कि हमने दो दिन(22 नवंबर व 23 नवंबर) ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है। यह मिश्रित मोड में आयोजित किया जाएगा। जो छात्र कॉलेज आना चाहेंगे वह आ सकते हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसकेसाथ ही कॉलेज ने एक वर्चुअल टूर तैयार किया है। वर्चुअल टूर के माध्यम से कॉलेज की स्थापना, कॉलेज केप्रवेश द्वार से लेकर कॉलेज के प्रत्येक हिस्से को दिखाया जाएगा, जिसमें लाइब्रेरी, स्टॉफ रुम, कैमिस्ट्री लैब, स्पोट्र्स ग्राउंड, सभागार, एनसीसी को दिखाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नए विद्यार्थी जब कॉलेज आते हैं तब कक्षाएं शुरू होने से पहले ऑफलाइन ओरिएंटेशन के माध्यम से यह जानकारी दी जाती है। वहीं कुछ कॉलेजों में ओरिएंटेशन सत्र आयोजित पहले ही हो चुके हैं। 

दिल्ली विश्वविद्यालय में 22 नवंबर से शैक्षणिक सत्र 2021-22 का आगाज होने जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण कॉलेज बंद हैं और कक्षाएं ऑनलाइन ही शुरू होंगी। इसके बावजूद रैगिंग को लेकर डीयू ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन रैगिंग को रोकने के लिए काफी सख्त है। कैंपस में किसी प्रकार की कोई रैगिंग न हो इसके लिए नॉर्थ व साउथ कैंपस में 22 नवंबर से 26 नवंबर तक ज्वाइंट कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। डीयू ने सभी कॉलेजों में प्रिंसिपल कार्यालय केसामने सीलबंद शिकायत पेटी लगाने और विजिलेंस स्कवाड गठित करने का निर्देश दिया है। 

सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों की कॉलेज के बाहर तैनाती रहेगी।  प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मी की तैनाती की होगी। यदि कोई कॉलेज के बाहर रैगिंग करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं यदि कोई रैगिंग का दोषी पाया जाता है तो उसका निलंबन व डिग्री तक रद हो सकती है। कॉलेजों व हॉस्टल में बाहर के व्यक्तियों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। पेइंग गेस्ट(पीजी) में रहने वाले छात्र इस बात को सुनिश्चित करें कि उनका पीजी का पुलिस सत्यापन हुआ हो। 

नॉर्थ व साउथ कैपंस में कई जगह हिंदी व अंग्रेजी में एंटी रैगिंग पोस्टर लगाए गए हैं। छात्र यदि कॉलेज आता है तो उसे आईडी कार्ड दिखाने पर ही कॉलेज में एंट्री मिलेगी। कॉलेज व हॉस्टल में औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।  यूजीसी ने रैगिंग को रोकने के लिए वर्ष 2009 में सख्त गाइडलाइंस बनाई थी। इन गाइडलाइंस के मुताबिक कॉलेज प्रिंसिपल को सत्र के पहले तीन माह तक साप्ताहिक रिपोर्ट एंटी रैगिंग रोकथाम के रुप में बना कर प्रॉक्टर ऑफिस को भेजनी है। ऐसे में कॉलेजों को ऐसा करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। 

 रैगिंग होने पर किन कहां करें संपर्क

  • कॉलेजों में शिकायत पेटी की व्यवस्था
  • 24 घंटे का एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर-1800-180-5522
  • नार्थ कैंपस संयुक्त कंट्रोल रुम का नंबर-27667221 
  • साउथ कैंपस संयुक्त कंट्रोल रुम का नंबर-24119832
  • 112, इमरजेंसी नंबर को फोन करें। 

विस्तार

दिल्ली विश्वविद्यालय में नए छात्रों (फ्रेशर्स) के लिए नया शैक्षणिक सत्र 2021-22 सोमवार(22 नवंबर) से शुरू होने जा रहा है। फैशर्स केलिए कॉलेज का यह पहला दिन ऑनलाइन ओरिएंटेशन केनाम रहेगा। अधिकतर कॉलेज नए छात्रों का स्वागत ऑनलाइन ही करेंगे। कोरोना महामारी के कारण अभी कॉलेज में छात्रों के आने की अनुमति नहीं है। ऐसे में अधिकतर कॉलेज वर्चुअल टूर और ऑनलाइन ओरिएंटेशन के माध्यम से छात्रों को कॉलेज से रूबरू कराएंगे। 

कुछ कॉलेज मिश्रित मोड(ऑफलाइन व ऑनलाइन) में ओरिएंटेशन आयोजित कर रहे हैं। इन ओरिएंटेशन के माध्यम से छात्रों को कॉलेज, कक्षाओं व कॉलेज के नियमों की जानकारी दी जाएगी।  सोमवार से ही अधिकतर कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। डीयू में फ्रैशर्स का पहला दिन काफी ऐतिहासिक रहता है। लेकिन बीते साल की तरह इस साल भी नए छात्रों को कॉलेज आने की अनुमति नहीं है। ऐसे में कॉलेज के पहले दिन का उत्साह काफी फीका रहेगा। 

रामानुजन कॉलेज केप्रिंसिपल डॉ एसपी अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को ऑनलाइन ही ओरिएंटेशन करा रहे हैं। छात्रों के लिए स्लॉट बना दिए गए हैं जिससे कि ऑनलाइन छात्रों को दिक्कत ना हो। छात्रों को कॉलेज के विषय में जानकारी देने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वर्चुअल टूर कराएंगे। जिसमें उन्हें कॉलेज, लैब, लाइब्रेरी व कॉलेज केइतिहास, सोसाइटी, कोर्सेज व कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इस टूर से उन्हें ऐसा लगेगा जैसे कि वह कॉलेज में ही घूम रहे हों। कॉलेज में छात्रों को बुला नहीं सकते इसलिए सभी जानकारी ऑनलाइन ही दी जाएगी। 

राजधानी कॉलेज केप्रिंसिपल डॉ राजेश गिरी ने बताया कि हमने दो दिन(22 नवंबर व 23 नवंबर) ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है। यह मिश्रित मोड में आयोजित किया जाएगा। जो छात्र कॉलेज आना चाहेंगे वह आ सकते हैं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसकेसाथ ही कॉलेज ने एक वर्चुअल टूर तैयार किया है। वर्चुअल टूर के माध्यम से कॉलेज की स्थापना, कॉलेज केप्रवेश द्वार से लेकर कॉलेज के प्रत्येक हिस्से को दिखाया जाएगा, जिसमें लाइब्रेरी, स्टॉफ रुम, कैमिस्ट्री लैब, स्पोट्र्स ग्राउंड, सभागार, एनसीसी को दिखाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नए विद्यार्थी जब कॉलेज आते हैं तब कक्षाएं शुरू होने से पहले ऑफलाइन ओरिएंटेशन के माध्यम से यह जानकारी दी जाती है। वहीं कुछ कॉलेजों में ओरिएंटेशन सत्र आयोजित पहले ही हो चुके हैं। 

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button