Uncategorizedआम मुद्देताजातरीनदेशप्रदेशराजनीति

टिकट से पहले ही विधायक दादरी की पलटी जुबान, जिलाअध्यक्ष को बताया विधायक

तेजपाल नागर विधायक ने ज़िलाध्यक्ष को बताया अपना यशस्वी विधायक, ओर जिस पार्टी ने बनाया था विधायक उसका नाम भी सही से नही ले पाए

Screenshot 20211222 192928 Google

 

विनाश काले विपरीत बुद्धि,  गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का डर सता रहा है विधायक को, ठाकुर और गुर्जर समाज के लोग खिलाफ और अब ब्राह्मण समाज के लोगों ने खोल दिया है मोर्चा

Screenshot 20211222 192830 Chrome

गौरव शर्मा। रफ्तार टुडे। विनाश काले विपरीत बुद्धि यह कहावत विधायक दादरी के खिलाफ सही होती दिख रही है। जब समय सही नहीं चल रहा हो तो कहाबत है कि ऊंट पर चले थे और कुत्ते ने काट लिया ऐसा ही कुछ विधायक के साथ होता हुआ दिख रहा है। अभी अभी तो गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का डरावना सपना भी खत्म नहीं हुआ था की एक वीडियो सामने आई है जिसमें कि विधायक दादरी अपने मुंह से जिलाअध्यक्ष को यशस्वी विधायक कहते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब कि वीडियो में जल्दबाजी में और सपा से बीजेपी में आए वरिष्ठ नेता और एमएलसी नरेंद्र भाटी के सामने जिला अध्यक्ष विजय भाटी को अपना यशस्वी विधायक बता दिया और इतना ही नहीं अपनी पार्टी को जिसने उन्हें विधायक बनाया था उस पार्टी का नाम भी लेना भूल गए उनके मुंह से बहुत तेज भारतीय जनती शब्द निकल गया।

 

Screenshot 20211222 192711 Chrome

गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का डर सता रहा है विधायक को इतना सता रहा है कि ठाकुर और गुर्जर समाज के लोग उनके खिलाफ है और अब ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्राह्मण समाज में दादरी में एक वाक्य गर्मजोशी के साथ वायरल हो रहा है उन्होंने कहा था कि मैं गुर्जर का नेता हूँ और गुर्जर का वोट मुझे देते हैं और तुम्हारे सांसद महेश शर्मा को में गुर्जरों की वोट दिलवाता हुं और सांसद महेश शर्मा तुम्हारा नेता है इसलिए सांसद जी से कराओ अपनी सिफारिश, और बहुत विरोध है ब्राह्मण बाहुल्य गांव में और ठाकुर गांव में, सब कहते हैं कि जो किया विधायक ने व गुर्जरों के एक गावो में किया हम किसी भी कीमत में वोट नहीं देंगे। ।

 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=4442291789225635&id=100003345743627&sfnsn=wiwspwa

 

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button