आम मुद्दे

तिकोने भूखंड पर मंत्री आये गुस्से में, नंद गोपाल गुप्ता नंदी का एक्शन, भूखंड आवंटन में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ प्रबंधक निमिषा शर्मा निलंबित

रफ्तार टुडे, लखनऊ । तिकोने भूखंड पर मंत्री आये गुस्से में आ गए है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का एक्शन शुरू हो गाया है। भूखंड आवंटन में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ प्रबंधक निमिषा शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।

औद्योगिक विकास विभाग संभालने के बाद मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बड़ी कार्रवाई की है। मंत्री नंन्द गोपाल गुप्ता ने भूखंड आवंटन में लापरवाही के मामले में तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक (नियोजन) ग्रेटर नोएडा निमिषा शर्मा को निलंबित कर दिया है।

2D3307F0 2894 491A 810C F29D5C304DD3

उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी लगातार एक्शन में हैं और इसका असर अब मंत्रियों के विभागों में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए लगातार गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सरकार में मंत्री नंन्द गोपाल गुप्ता ने भूखंड आवंटन में लापरवाही के मामले में तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक (नियोजन) ग्रेटर नोएडा निमिषा शर्मा को निलंबित कर दिया है।

मंत्री नंद गोपाल नन्दी ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनाती के दौरान नियोजन विभाग के प्रतिनिधि के रूप में निमिषा शर्मा द्वारा औद्योगिक भूखण्ड आवंटन में लापरवाही की। इसकी जांच में उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया । मंत्री नन्दी ने ये भी कहा कि उन्होंने एक ऐसा औद्योगिक भूखण्ड आवंटित किया जो मौके पर अस्तित्व में था ही नहीं।

इसके साथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि आमजन एवं इंडस्ट्रियलिस्टों की परेशानी व असुविधा को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि विभागीय छवि को धूमिल करने वालों एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही और अनुशासनहीनता के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button