आम मुद्दे

ग्रेटर नोएडा शहर दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पार कर जीटी रोड से कनेक्ट होगा, इस इलाकों में विकास को लगेंगे पंख

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे ग्रेटर नोएडा शहर दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन को पार करके जीटी रोड से कनेक्ट हो जाएगा। दरअसल, इस रेलवे लाइन के ऊपर 5 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है। खास बात यह है कि रेलवे लाइन से ग्रेटर नोएडा की तरफ भूमि अधिग्रहण और निर्माण का काम पूरा हो चुका है।

अब केवल रेलवे लाइन के उस पार काम बाकी बचा है। खास बात यह है कि अभी तक रेलवे लाइन के उस पार दादरी कस्बा और आसपास के गांव विकास से अछूते हैं। रेलवे ओवर ब्रिज पूरे होने के बाद इस इलाके की सीधी कनेक्टिविटी ग्रेटर नोएडा शहर से हो जाएगी।

किसानों से जमीन खरीद रहा है प्रशासन
गौतमबुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के ऊपर पांच आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। इनमें चिपयाना, बोड़ाकी, रिठौरी, अजायबपुर और रूपवास गांव के पास आरओबी बनाए जा रहे हैं।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर की तरफ भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है। आरओबी का निर्माण भी हो चुका है। अब रेलवे लाइन के उस पार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही किसानों से जमीन खरीद ली जाएगी। इसके बाद पांचों आरओबी बनकर तैयार हो जाएंगे।

फेस-2 में खुलेंगे विकास के रास्ते दिल्ली -हावड़ा रेलवे लाइन के उस पार से लेकर जीटी रोड तक, एनटीपीसी के पावर प्लांट और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के दोनों ओर विकास की अपार संभावनाएं हैं।

इस इलाके को ग्रेटर नोएडा फेस-2 के नाम से भी जाना जाता है। अभी तक औद्योगिक और रियल एस्टेट गतिविधियां रेलवे लाइन से ग्रेटर नोएडा की तरफ ही सीमित हैं। रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद ग्रेटर नोएडा शहर फेस-2 की ओर तेजी से बढ़ेगा। जीटी रोड का बाईपास बनने और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बनने से इस पूरे इलाके की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी बन चुकी है।

ग्रेटर नोएडा शहर और फेस-2 के इलाके को आपस में अच्छे ढंग से जोड़ने के लिए एक एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है। यह रास्ता 105 मीटर चौड़ा होगा। यह मार्ग परी चौक से बोड़ाकी होते हुए दादरी और हापुड़ जिले की सीमा तक जाएगा। खास बात यह है कि यह एक्सप्रेसवे बनाने के लिए वर्ष 2012 में ही ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण किसानों से जमीन खरीद चुका है। बोड़ाकी के पास रेलवे ओवरब्रिज बनते ही इस एक्सप्रेसवे का निर्माण प्राधिकरण शुरू कर देगा।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button