राजनीति

यूपी इलेक्शन : सन्यासी को मठ भेजने की तैयारी करने वाले अब तो मैं बता दूं कि बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, वो उन सभी लोगों पर लठ बजाने का काम करेंगे

यूपी, रफ्तार टुडे। खुले मंच पर अपर्णा यादव ने कहा कि चुनाव से पहले जब बीजेपी जॉइन किया तो सोशल मीडिया ट्विटर पर लोग बोल रहे थे कि सन्यासी को मठ भेजने की तैयारी कर दी है। तो अब मैं बता दूं कि बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है। जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, वो उन सभी लोगों पर लठ बजाने का काम करेंगे।

अपर्णा यादव ने कहा, ‘मुझसे बार-बार पूछा जाता था कि आपने बीजेपी क्यों जॉइन की तो खुले दिल से बता दूं कि जब तक मेरे शरीर में प्राण है। जब तक मेरे शरीर में खून का एक कतरा भी बह रहा है। ये अपर्णा यादव का प्रण है-संकल्प है। और यह आपके लिए आह्वान करती हूं। बिधूना क्षेत्र के लोग भारतीय जनता पार्टी इसलिए जॉइन करें क्योंकि यह राष्ट्रवादी पार्टी है।

B6B338B4 745F 4997 9E69 6B2887797680

मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्ट को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने की वजह बता डाली। औरैया जिले में बीजेपी से जुड़े कार्यक्रम में पहुंची अपर्णा ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सन्यासी को मठ भेजने की बात कहते थे, उनपर लठ बजाने का काम सीएम योगी करेंगे।

अपर्णा ने कहा, ‘बार-बार लोग पूछ रहे थे कि बहू ने अपना परिवार क्यों छोड़ा। तो बता दूं कि मैं बिधूना की भी बहू हूं। बहू ने अपना परिवार नहीं छोड़ा। हां राष्ट्रवाद के लिए पार्टी छोड़ दी। हमारे साथ के उन सभी लोगों ने पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि हम सबका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button