आम मुद्दे

नोएडा पृथला फ्लाईओवर से मिली जाम की मुक्ति तो किसान चौक पर बढ़ी मुसीबत

नोएडा बेस्ट, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जाम को खत्म करने के लिए पृथला फ्लाईओवर बनाया गया है। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किया। नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनता ने समझा कि अब जहर का जाम खत्म हो जाएगा, लेकिन इतनी आसानी से पीछा कहां छूटने वाला है। पृथला गोल चक्कर का जाम अब किसान चौक पर आकर अटक गया है।

7:00 बजे से ही किसान चौक पर भीषण जाम लगा हुआ है। अगर गौर सिटी की किसी सोसाइटी से किसान चौक पर नजर जा रही है तो केवल रेंगते हुए वाहन सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। दो किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम लगा हुआ है। केवल किसान चौक ही नहीं बल्कि एक मूर्ति तक जाम लगा हुआ है, जिसमें सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।

जाम में फंसी कैब की फैमिली ने बताया कि, “हम पिछले करीब 45 मिनट से जाम में फंसी हुई हूं। हम नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करके कैब के माध्यम से वापस ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी की तरफ आ रहे थे। लेकिन गौर चौक पर हमारी कैब फंसी हुई है। अभी एक मूर्ति गोल चक्कर तक भी जाम लगा हुआ है।

Related Articles

Back to top button