ग्रेटर नोएडास्वास्थ्य

सोच फाउंडेशन ने यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया CPR कैंप

नोएडा, रफ़्तार टुडे। सोच फाउंडेशन ने यथार्थ हॉस्पिटल के सहयोग से लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी, सेक्टर 100, नोएडा के निवासियों के लिए CPR कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में सोसाइटी के निवासियों और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस महत्वपूर्ण ट्रेनिंग को सीखा।

वंदना गुप्ता ने बताया कि इस तरह के कैंप उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के सहयोग से नोएडा की हर सोसाइटी और बाजारों में लगाए जाएंगे। गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में ह्रदय घात की घटनाएं बढ़ रही हैं और इससे बचने का एकमात्र उपाय CPR तकनीक है।

इस कैंप को सोच फाउंडेशन की ट्रस्टी और उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की जिला प्रभारी वंदना गुप्ता, AOA बोर्ड मेंबर सीमा नारंग, डॉ. सुरभि और डॉ. चिराग ने सुचारू रूप से पूरा किया। महिला विंग द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने पूरी टीम को बधाई दी।

#SochFoundation #YatharthHospital #CPRTraining #NoidaEvents #CommunityHealth #LotusBoulevard #RaftarToday

RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button