देशप्रदेश

The wind’s direction changed, after 3 days, stubble smoke will show effect in Delhi, pollution will increase | हवा का रूख बदला, 3 दिन बाद दिल्ली में असर दिखाएगा पराली का धुंआ, प्रदूषण बढ़ेगा

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • The Wind’s Direction Changed, After 3 Days, Stubble Smoke Will Show Effect In Delhi, Pollution Will Increase

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

पंजाब और हरियाणा में जलने वाली पराली के धुएं से राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता अगले तीन दिनों में खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से होने के चलते अब दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं का असर बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। सफर के मुताबिक मंगलवार के दिन दिल्ली की हवा में पराली के प्रदूषण की हिस्सेदारी आठ फीसदी तक रही है।

रिकॉर्ड बारिश के चलते इस बार दिल्ली के लोग पहले की तुलना में ज्यादा साफ-सुथरी हवा में सांस ले रहे हैं। लेकिन, अब स्थिति में बदलाव की पूरी संभावना दिख रही है। मानसून की वापसी के बाद से दिल्ली में आने वाली हवा की दिशा लगातार उत्तर पश्चिमी हो रही है। जबकि, हवा की रफ्तार भी पहले की तुलना में कम हो रही है। उत्तर पश्चिमी दिशा से आने वाली हवा अपने साथ पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलने वाली पराली का धुआं भी ले आती है।

केन्द्र द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने की 348 घटनाएं दर्ज की गई हैं। जबकि, मंगलवार के दिन दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 8 फीसदी तक पहुंच गई है। अगले दो-तीन दिनों में इस हिस्सेदारी में लगातार इजाफा होने की संभावना है। जिससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने के आसार हैं। इस बीच, मंगलवार के दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता अपेक्षाकृत साफ-सुथरी रही। एक दिन पहले हुई बारिश के चलते अभी भी हवा मे नमी मौजूद है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 139 के अंक पर रहा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button