- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Up To 21 Students Can Apply For Admission In Delhi University, Students Who Have Taken Admission Also Have The Opportunity To Change Colleges
नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रम में तीसरी कटऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीसरी कटऑफ में प्रसिद्ध कॉलेज से लेकर लोकप्रिय पाठ्यक्रम में छात्रों के पास 21 अक्टूबर तक एडमिशन लेने का मौका है। इसके अलावा एडमिशन ले चुके छात्रों के पास कॉलेज बदलने का भी अवसर है। डीयू प्रशासन के द्वारा जारी की गई दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ के मुताबिक हंसराज कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, हिंदू कॉलेज जैसे नामी कॉलेजों में सामान्य श्रेणी के छात्रों के पास इकोनॉमिक्स ऑनर्स, बीकॉम सहित कई पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का अभी भी अवसर हैं।
वहीं एडमिशन ले चुके छात्रों के पास एडमिशन कैंसिल कर मनपसंद कॉलेज और कोर्स में एडमिशन लेने का भी मौका है। लेकिन इसके लिए उन्हें एक हजार रुपए का शुल्क देना पड़ेगा। एडमिशन कैंसिल करने के बाद छात्र को फिर से एडमिशन के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा। बता दें कि तीसरी कटऑफ के तहत छात्र 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं कॉलेजों के पास एडमिशन मंजूर करने के लिए 22 अक्टूबर शाम 5 बजे तक समय रहेगा। इसके अलावा 23 अक्टूबर शाम 5 बजे तक छात्र एडमिशन फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित करा सकते हैं।