देशप्रदेश

Haryana Bank Case; Rs 90000 Fraudulently Withdraw Money From Account In Palwal | ​​​​​​​घाघोट के एक पुरुष और महिला को बनाया शिकार, पुलिस ने किया मामला दर्ज

पलवलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar

प्रतिकात्मक फोटो

हरियाणा के पलवल में एक महिला सहित दो के खाते से 90 हजार रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घाघोट गांव निवासी श्रीचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की अलावलपुर शाखा में उसका खाता है। उसके खाते में 14 मार्च 2021 को 36 हजार 524 रुपए थे। लेकिन जब वह दो दिसंबर को बैंक से पैसे निकालने पहुंचा तो बैंक अधिकारी ने बताया कि उसके खाते में मात्र 4567 रुपए है।

पीडि़त ने जब बैंक से खाते की स्टेटमेंट निकलवाई तो पता चला कि सात अप्रैल को 9999 रुपए, आठ अप्रैल को 9999, दस अप्रैल को 9999 रुपए और 11 अप्रैल को 6001 रुपए निकाले गए हैं। पीडि़त ने अपने खाते से कोई पैसा नहीं निकाला था। श्रीचंद का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 35 हजार 998 रुपए का गबन कर लिया है।

महिला के खाते से निकाले 55 हजार

दूसरे मामले में घाघोट गांव निवासी सुमन पत्नी जगबीर ने दी शिकायत में कहा है कि उसका सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक कटेसरा में खाता है। जिसमें से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 13, 19 मार्च और 20 जून को दो बार में दस-दस हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद 30 जुलाई को पांच हजार रुपए निकाले गए। पीडि़त के खाते से उसकी बिना जानकारी के 55 हजार रुपए निकाले गए हैं। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button