आम मुद्दे

Noida News: FNG एक्सप्रेसवे पर छिजारसी में बनेगा फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी बड़ी राहत, 250 करोड़ होंगे खर्च

नोएडा, रफ्तार टुडे। फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे पर नोएडा अथॉरिटी फ्लाईओवर बनवाएगी। ये फ्लाईओवर छिजारसी में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाएगा। इसके लिए डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दे दिया गया है। विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी NH से FNG पर बहलोलपुर की तरफ चलने वाला ट्रैफिक छिजारसी में फंसता है।

NH-9 से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे पर छिजारसी में लगने वाला जाम फ्लाईओवर से दूर होगा। नोएडा अथॉरिटी ने यहां छिजारसी गांव की बसावट वाली जगह पर इसे बनाने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण के इंजीनियरिंग विभाग ने इस फ्लाईओवर की जरूरत को लेकर अभी कुछ दिन पहले प्रजेंटेशन दिया है। इस पर अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्रॉजेक्ट की डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए कंसल्टेंट चयन का निर्देश दिया है। इंजीनियरिंग विभाग ने कंसल्टेंट चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि FNG एक्सप्रेसवे प्रॉजेक्ट को पूरा कराने की योजना बनाई जा रही है। ये फ्लाईओवर उसका हिस्सा होगा लेकिन इसे पहले बनवाया जाएगा। इसकी वजह है कि नैशनल हाइवे से पर्थला की तरफ करीब 8.945 किमी तक एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा है। बीच-बीच में कुछ टुकड़ों में काम अधूरा है। अभी तक बहलोलपुर अंडरपास का काम फंस रहा था वह भी पूरा हो चुका है। छिजारसी में सुबह-शाम लगने वाले जाम और संकरे रास्ते के कारण जो ट्रैफिक FNG से निकल सकता है वह भी नहीं निकल रहा है। यह ट्रैफिक NH से आगे जाकर सेक्टर-62 गोलचक्कर से मुड़ता है। इस कारण सेक्टर-62 से 71 चौराहे तक की सड़क पर ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ा हुआ है। ऐसे में अगर ये फ्लाईओवर बन जाता है तो FNG का उपयोग शुरू हो जाएगा। साथ ही सेक्टर-62 से 71 के बीच सड़क (रोड नंबर-6) का ट्रैफिक दबाव भी कम हो जाएगा। यही नहीं छिजारसी की आबादी का भी तेज रफ्तार वाहनों से खतरा दूर होगा।

अथॉरिटी के मुताबिक, अभी इस फ्लाईओवर के निर्माण में 200 से 250 करोड़ रुपये तक लागत अनुमानित है। DPR तैयार होने के बाद ये लागत घट-बढ़ सकती है। नैशनल हाइवे से चलने पर पहले हिंडन पुश्ता पड़ता है। तैयारी यह है कि इस पुश्ते के थोड़ा आगे से यह फ्लाईओवर बनाया जाए, जो छिजारसी की सड़क किनारे की बसावट को पार कर उतरेगा। इसके बाद चौड़ी सड़क है और बहलोलपुर अंडरपास बना हुआ है। ऐसे में अगर यह फ्लाईओवर बन गया तो ट्रैफिक को रफ्तार मिलेगी। खासकर इंडस्ट्रियल सेक्टर-63, 64, 65, 67, 80, 81, 83, 84 की नैशनल हाइवे से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। इससे दिल्ली और मेरठ दोनों तरफ का ट्रैफिक सीधे निकल सकेगा।

Related Articles

Back to top button