देशप्रदेश

Shadipur recorded highest AQI of 388, air quality in ‘very poor’ category in most areas | शादीपुर में सबसे अधिक एक्यूआई 388 दर्ज, अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

नई दिल्ली9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के घटनाओं में तेजी आने से प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हो गया है। - Dainik Bhaskar

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के घटनाओं में तेजी आने से प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हो गया है।

दीपावली पर दिल्ली की हवा दमघोंटू रहने की आशंका है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के घटनाओं में तेजी आने और तापमान का पारा नीचे गिरने से प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार खराब हो रही है। शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘ बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी वहीं, शुक्रवार को हालात और भी खराब नजर आई।

दिल्ली के शादीपुर में 388, अलीपुर में 308, एनआईएसटी द्वारका सीपीबीसी में 354, चांदनी चौक में 342, मुंडका में 328, इबहास दिलशाद गार्डन में 319, आनंद विहार में 317, बवाना में 315, नरेला-जहांगीर पुरी में 301 सबसे कम आरके पुरम में 179 दर्ज की गई। वहीं गाजियाबाद के लोनी में एक्‍यूआई 360, वसुंधरा में 330 दर्ज की गई।

बता दें कि हवा की दिशा में बदलाव होने के साथ ही राजधानी की वायु गुणवत्ता तेजी से खराब हो रही है। दिल्ली में बुधवार और गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी ज्यादातर इलाके ऐसे हैं, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 अंक के ऊपर खराब श्रेणी में है जबकि इस दौरान शादीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 388 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत की खराब श्रेणी है। दिल्‍ली के अधिकांश इलाकों में एक्‍यूआई 300 के पार है, जिनमें मुंडका, बवाना, आनंद विहार, शादीपुर, रोहिणी, नरेला आदि शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button