देशप्रदेश

Vashid died due to bullet injury, bullet recovered in post mortem, used to work in Ola company in Delhi | सिर पर गोली लगने से ही हुई वाशिद की मौत, पोस्टमार्टम में गोली बरामद, दिल्ली में ओला कंपनी में करता था काम

शिमला17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टैक्सी के भीतर पड़ा चालक का शव। - Dainik Bhaskar

टैक्सी के भीतर पड़ा चालक का शव।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर टैक्सी चालक की हत्या मामले की दोबारा से थ्यूरी बदली है। हत्या के बाद जब पुलिस मौके की जांच कर रही थी तब पहले सिर पर गोली लगने की बात सामने आई, बाद में तेज धार हथियार से मौत की वजह बताई गई। लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि चालक की मौत गोली लगने से हुई। पोस्टमार्टम के दौरान चालक के सिर से गोली भी बरामद की गई है। जिसे फांरेंसिक लैब जांच को भेज दिया गया है।

अब पुलिस भी मान रही गोली लगने से हुई मौत

डीएसपी संतोष शर्मा ने बताया कि चालक की मौत गोली लगने से हुई है। कार के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए गए हैं, लेकिन उसमें मृतक के साथ बैठे व्यक्ति का चेहरा साफ़ नज़र नहीं आ रहा। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ओला कंपनी के साथ जुड़ा हुआ था। कंपनी से भी सम्पर्क किया गया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह टैक्सी किस व्यक्ति ने किराए पर ली थी। कुछ अहम सुराग भी, पुलिस को मिल चुके है। इसके आधार पर जल्द हत्यारा पकड़ा जाएगा। विभिन्न टीमें हत्यारे की तलाश में जुटी हुई हैं।

दिल्ली में ओला कंपनी में करता था काम।

दिल्ली में ओला कंपनी में करता था काम।

26 अक्टूबर को की गई हत्या

दिल्ली से सवारी लेकर आ रहा वाशिद (40) निवासी दिल्ली 26 अक्टूबर को कार में ही डेड मिला था। उसके सिर के पास से खून बह रहा था। हरियाणा नंबर के टैक्सी के दरवाजे खुले हुए थे। वह रात 1 बजे के करीब परवाणु से गुजरा था। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसका टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है। वाशिद दिल्ली के साकेत का रहने वाला था। हत्या के बाद से सोलन में सनसनी फेल गई। क्योंकि हिमाचल में हत्या के मामले कम देखने में मिलते हैं। खासकर इरादन हत्या के केस नाममात्र होते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button