आम मुद्दे

कमांडेंट महेश कुमार के नेतृत्व में मायचा गांव में जवानों द्वारा हाथों में तिरंगा के साथ तिरंगा यात्रा निकाली….

मायचा, रफ्तार टुडे। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में सहित समस्त सीआरपीएफ कैंप क्षेत्र अन्तर्गत जवानों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर किया गया तिरंगा मार्च निकाला गया।

समस्त सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान हुए सम्मिलित।
देश भक्ति से ओत-प्रोत हुआ वातावरण।

सीआरपीएफ के कमांडेंट ने भी भाग लिया। कमांडेंट महेश कुमार ने कहा कि आमजन में देश प्रेम की भावना किया गया जागृत। जवानों द्वारा मायचा गांव में तिरंगा यात्रा निकाल कर बजाया गया राष्ट्रीय धुन।

हमारे भारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 14.08.2022 को लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने व राष्ट्र के हर घर में राष्ट्रध्वज फहराने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुध नगर के मायेचा सहित समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत भारी संख्या में जवानों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर पूरे मायचा के गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

जवानों द्वारा किए जा रहे तिरंगा यात्रा के दौरान बज रहे देशभक्ति गीतों से सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रप्रेम में ओत प्रोत हो गया। सीआरपीएफ कैंप के असिस्टेंट कमांडर श्री सुनील कुमार भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button