देशप्रदेश

In Delhi, three died of dengue in the last one week, 1127 new cases were reported | दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू से तीन ने तोड़ा दम, 1127 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इस सप्ताह साउथ एमसीडी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 404 मामले सामने आए है। -फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

इस सप्ताह साउथ एमसीडी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 404 मामले सामने आए है। -फाइल फोटो

कोरोना के बाद से दिल्ली में डेंगू का कहर लगातार जारी है। डेंगू के कारण बीते एक सप्ताह में 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसमें रोहिणी निवासी 63 साल के बुजुर्ग की मौत महाराजा अग्रसेन अस्पताल में, देवली दुर्गा विहार निवासी 12 साल के बच्चे की मैक्स अस्पताल में और बदरपुर के सौरभ विहार निवासी 3 साल की बच्ची की मौत होली फैमली अस्पताल में हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।

वहीं दिल्ली नगर निगम के अनुसार इस सप्ताह डेंगू के रिकार्ड 1127 मामले सामने आए हैं। अस्पतालों की मानें तो दिल्ली में डेंगू से ये मौत हुई है। बाहर के मरीजों की ज्यादा मौतें हुई है। मरीज दिल्ली में अन्य राज्यों से उपचार करवाने आए थे, यहीं कारण है कि इनका रिकार्ड दिल्ली नगर निगम के खाते में नहीं है। दिल्ली नगर निगम के अनुसार राजधानी में अभी तक 2708 मामले आ चुके हैं, जो वर्ष 2017 के बाद सबसे अधिक है।

इस सप्ताह साउथ एमसीडी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 404 मामले सामने आए। उसके बाद 394 मामले नार्थ एमसीडी क्षेत्र में आए। निगम के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह में आए मामलों ने पिछले 6 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। इससे पहले वर्ष 2018 के नवंबर माह में 1062 मामले सामने आए थे। निगम की मानें तो दिल्ली के अस्पतालों में तेजी से डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि अगले 15 से 20 दिनों में मामले घटने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही अस्पताल की स्थिति में भी सुधार आना शुरू हो जाएगा।

चिकनगुनिया व मलेरिया के मामलों में राहत
दिल्ली में डेंगू के मामले जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलों में राहत है। इस सप्ताह मलेरिया के 6 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक 166 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस सप्ताह चिकनगुनिया के सात मामले सामने आए। अभी तक 88 नए मामले सामने आ चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button