देशप्रदेश

Online classes will continue for the students who get admission | प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए ऑन लाइन क्लास रहेंगी जारी

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ज्वाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रों को चरणबद्ध तरीके से प्रवेश दिया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण के तहत प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। दिशा निर्देश में कहा गया है कि फिलहाल छात्रों की ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी। जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश कुमार ने कहा कि पांचवें चरण के तहत छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में पीएचडी दूसरे वर्ष के सभी छात्र, बीटेक दूसरे और तीसरे वर्ष, बीएससी-एमएससी इंटीग्रेटेड आयुर्वेद बायोलॉजी दूसरे वर्ष के छात्रों को आने की अनुमति दी गई है। छठे चरण के तहत 12 अक्टूबर से छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इस दौरान एसआईएस, एसएसआईएस, एसएए आर एससीडीआर में पढ़ रहे एम फाइनल ईयर के छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा सातवें और आठवें चरण के तहत छात्रों को 18 और 25 अक्टूबर से प्रवेश मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button