ग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगर

Barahi Mella : प्राचीन परंपराओं से सजी, लोक संस्कृति से रंगी, सूरजपुर की पावन धरा पर 10 अप्रैल से लगेगा ऐतिहासिक बाराही मेला-2025, 22 अप्रैल तक चलेगा आयोजन, सांस्कृतिक विरासत, मनोरंजन और श्रद्धा का अद्भुत संगम बनेगा मेला स्थल

सूरजपुर | Raftar Today
गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर में एक बार फिर इतिहास दोहराया जाएगा, जब 10 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक प्राचीन काल से चली आ रही गौरवशाली परंपरा को निभाते हुए ऐतिहासिक बाराही मेला-2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ग्रामीण जीवनशैली और लोककलाओं का उत्सव है जो हर वर्ष हज़ारों लोगों को आकर्षित करता है।


सदियों पुरानी परंपरा को आधुनिक रंगों में सजाया जाएगा

शिव मंदिर सेवा समिति (पंजी.) सूरजपुर द्वारा आयोजित यह मेला पिछले कई वर्षों से स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों में लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान ने 8 अप्रैल को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि, “यह मेला केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि हमारी जड़ों से जुड़ने का माध्यम है। यह हमें हमारी संस्कृति, आस्था और परंपराओं की याद दिलाता है।”


ग्रामीण जीवनशैली की झलक से सजेगा मेला परिसर

मेले में इस बार भी विशेष रूप से ग्रामीण परिवेश से जुड़ी वस्तुएं जैसे – बड़ी खाट (चारपाई), हुक्का, पीढ़ा, रईं, हाथ से चलने वाली आटा चक्की, बैलगाड़ी आदि प्रदर्शित की जाएंगी, जो न सिर्फ देखने वालों को आकर्षित करेंगी बल्कि युवा पीढ़ी को अपने इतिहास से भी जोड़ेगी।


लोककला, संगीत, नृत्य और रागनियों की महफिल

मेले में रागनी, राजस्थानी लोकगीत, हरियाणवी व ब्रज संस्कृति के पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत की प्रस्तुतियां भी होंगी। स्कूल के बच्चे अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। मनोरंजन के पारंपरिक साधनों – मौत का कुआं, झूले, सर्कस, कठपुतली शो, जादूगर का कार्यक्रम भी मौजूद रहेंगे।

JPEG 20250408 184053 6263389344259402893 converted
सूरजपुर की पावन धरा पर 10 अप्रैल से लगेगा ऐतिहासिक बाराही मेला-2025

22 अप्रैल को होगा विशाल पारंपरिक दंगल, लाखों के इनाम

मेले के अंतिम दिन यानी 22 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:30 बजे से एक भव्य पारंपरिक दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 101 रुपये से लेकर 1,01,000 रुपये तक के नकद इनाम रखे गए हैं। यह दंगल स्व. जयपाल भगत जी की स्मृति में उनके सुपुत्रों ख्वाजा श्रीचंद भाटी, सतवीर भाटी और राजवीर भगत द्वारा कराया जाएगा।


लगभग 200 स्टॉल, खरीदारी और खानपान की पूरी व्यवस्था

मेले में महिलाओं और परिवारजनों के लिए खरीदारी का विशेष प्रबंध किया गया है। लगभग 200 स्टॉल लगाए जाएंगे जिनमें कपड़े, खिलौने, बर्तन, हस्तशिल्प, आभूषण, खाने-पीने की चीजें उपलब्ध रहेंगी। कोषाध्यक्ष लक्ष्णा सिंघल ने बताया कि पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है और दो मुख्य प्रवेश द्वार बनाए गए हैं – एक कस्बे के भीतर से और दूसरा नोएडा-दादरी रोड पर पुलिस चौकी सूरजपुर और देवला के बीच।


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्वास्थ्य सेवाएं भी रहेंगी मौजूद

मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती, वॉलंटियर्स और मेला समिति के सदस्य पूरे समय व्यवस्था संभालने के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्राचीन तालाब में स्नान करने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है, यही कारण है कि दूर-दराज़ से श्रद्धालु यहां स्नान करने आते हैं।

JPEG 20250408 184053 2349903069987208619 converted
सूरजपुर की पावन धरा पर 10 अप्रैल से लगेगा ऐतिहासिक बाराही मेला-2025

मेला समिति के संरक्षण में एकजुट हुआ जनसमुदाय

पत्रकार वार्ता में डॉ. धनीराम देवधर, चौ. ब्रजपाल भाटी, महेंद्र सिंघल, चौ. शाहमल, टेकचंद प्रधान, चौ. राजू प्रधान, महेंद्र आर्य, सतवीर सिंह ठेकेदार, राजवीर भगत जी, शिवदत्त, भोपाल ठेकेदार, राजपाल खटाना, एडवोकेट जगदीश भाटी, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इस ऐतिहासिक आयोजन को और भी भव्य बनाने का संकल्प लिया।


परंपरा, श्रद्धा और मनोरंजन का अद्भुत संगम बनेगा बाराही मेला

बाराही मेला-2025 ना केवल धार्मिक महत्व का आयोजन है, बल्कि यह हमारी सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और लोक जीवन की जड़ों को एक मंच पर प्रस्तुत करने वाला पर्व है। ऐसे मेलों की ज़रूरत आधुनिक जीवन में और भी बढ़ जाती है, जब हम अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं।


Raftar Today आपसे अनुरोध करता है कि इस ऐतिहासिक आयोजन में जरूर शामिल हों और अपनी संस्कृति से जुड़ने का अनुभव प्राप्त करें।


#BarahiMela2025 #SurajpurMela #GreaterNoidaEvents #RuralCulture #FolkFestival #TraditionalIndia #Dangal2025 #SurajpurNews #RaftarToday #LokSanskriti #BhartiyaVirasat #NoidaEvents #CulturalFest2025 #MelaVibes #SurajpurBarahiMela #UttarPradeshFestivals #SanskritikMela #DesiCulture #GraminParv #LocalFestivals #TraditionalFair


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button