रेवाड़ी/फरीदाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मौके पर जांच करती पुलिस।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद शहर में बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी। गोली लगने से एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। वारदात उस वक्त हुई जब दोनों बिरयानी खा रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुस्ताक व मुबारक नामक दो शख्स बुधवार को NIT एरिया में नीलम बाटा रोड पर आकाश होटल के पास बिरयानी खाने के लिए गए थे। अभी दोनों ने बिरयानी का ऑर्डर ही दिया था कि पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
वारदात स्थल पर पड़ा खून।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मुस्ताक ने दम तोड़ दिया। मुस्ताक को 4 गोली लगी थीं। वहीं मुबारक का इलाज चल रहा है।
परिजनों ने मुस्ताक के इलाज में देरी को लेकर अस्पताल के बाहर काफी देर तक हंगामा भी किया। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों के साथ-साथ अस्पताल के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने इलाज में देरी की, जिसकी वजह से मुस्ताक की मौत हुई।