Yamuna News यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सभी निर्माण कार्य बंद,सीईओ ने जारी किए आदेश, एयरपोर्ट साइट पर नहीं होगी खुदाई
जेवर, रफ्तार टुडे। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आदेश जारी कर कहा है कि जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की साइट पर मिट्टी की खुदाई नहीं होगी। एयरपोर्ट साइट पर बाकी निर्माण कार्य जारी रहेंगे। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण के दायरे में सभी निर्माण बंद कर दिए गए हैं। सभी रियल एस्टेट साइट, सड़कों के निर्माण और दूसरे तमाम काम अगले 7 दिनों तक बंद रखेंगे। यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह के कार्यालय से यह आदेश जारी किया गया है। इस समय वायु प्रदूषण के कारण बुरा हाल है। इससे निपटने के लिए यह फैसले लिए गए हैं।
सीईओ के इस आदेश का प्रभाव जेवर में बन रही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य पर नहीं पड़ेगा l कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के बीते 29 अक्टूबर के निर्देशों के चलते एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आएगीl
उन्होंने डीएम को इस प्रदूषण की वजह भी बताई हैं। विधायक ने लिखा, ‘इस खराब वायु गुणवत्ता के कारण सड़कों के आसपास से उडऩे वाली धूल है। सड़कों का निर्माण और बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन हो रहा है। नियमों के विपरीत मिट्टी ढोने वाले डंपर वजह हैं, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा में थे। उन्होंने वायु गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए हैं। स्थिति की गंभीरता पर अभिलंब निर्णय लें। प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दें।