देशप्रदेश

Youth stabbed for not withdrawing police complaint | पुलिस शिकायत वापस न लेने पर युवक को चाकू मारा

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल्याणपुरी इलाके में पुलिस शिकायत वापस न लेने पर एक युवक को चाकू मार दिया गया। उसे लाठी-डंडे से भी बुरी तरह पीटा। घायल रवि (30) को सफदरजंग अस्पताल में दाखिल किया गया है। उसकी हालत नाजुक है। रवि ने अरुण के खिलाफ कल्याणपुरी थाने में झगड़े की शिकायत दी हुई थी। पुलिस ने बताया पीड़ित रवि अपने 2-ब्लॉक, इंदिरा कैंप, त्रिलोकपुरी में रहता है।

कुछ दिनों पूर्व हुए झगड़े के बाद रवि ने अरुण के खिलाफ कल्याणपुरी थाने में शिकायत दी थी। शाम को रवि घर के बाहर खड़ा था। आरोपी अरुण अपने दोस्त शिब्बू के साथ आया। रवि को धमकाते हुए केस वापस लेने के लिए कहा गया। इस दौरान अरुण के दो अन्य साथी कपिल और चीची भी वहां आ गए। अरुण ने चाकू से रवि पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने डंडों से उसे बुरी तरह पीटा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button