राजनीतिमनोरंजन
Trending

चुनाव में AI ने बढ़ाई नेताओं की टेंशन; देश-विदेश में कई दिग्‍गज हो चुके हैं डीपफेक वीडियो-ऑडियो के शिकार


दिल्ली, रफ्तार टुडे। Lok Sabha Election 2024 देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दल जनता की बीच अपनी जमीन मजबूत करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक दलों और नेताओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मुसीबत बन गई है। देश-विदेश में कई दिग्गज हो चुके हैं डीपफेक वीडियो-ऑडियो के शिकार हो चुके हैं जिससे उनका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है।

पिछले साल सितंबर में स्लोवाकिया के आम चुनाव में प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी के नेता सिमेका इसलिए हार गए, क्योंकि चुनाव से ठीक दो दिन पहले उनका एक वीडियो वायरल हो गया। उस वीडियो में वह कह रहे थे कि चुनाव जीतने पर बीयर की कीमत दोगुनी कर देंगे। वास्तव में सिमेका ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी, बल्कि किसी ने डीपफेक का प्रयोग कर फर्जी वीडियो वायरल कर दिया।

वीडियो का सच लोगों तक पहुंचता, उसके पहले नुकसान हो चुका था। यह घटना भले ही दूर देश की है, लेकिन डीपफेक का खतरा यहां भी राजनीतिक दलों और नेताओं के इर्द गिर्द तेजी से मंडराने लगा है। ऐसे कई मामले यहां भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में जानकारों की सलाह यही है कि डीपफेक से बचके रहना… यह चुनाव में कहीं भारी न पड़ जाए।

तकनीक के इस दौर में इंटरनेट, मोबाइल और इंटरनेट मीडिया ने नेताओं को चुनावी दौड़-धूप से कुछ हद तक बचाते हुए प्रचार-प्रसार के माध्यम को गति दी है तो पीछे-पीछे इसके नुकसान भी चल पड़े हैं। अब तक तो फोटो या वीडियो से छेड़छाड़ के ऐसे मामले ही सामने आते रहे, जिनका फर्जीवाड़ा पैनी निगाह से पकड़ लिया जाता था, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इस फर्जीवाड़े को भी इतना महीन रूप दे दिया है कि यह बिल्कुल वास्तविक जैसा ही लगता है।

पूर्व सीएम राव भी हो चुके हैं डीपफेक के शिकार
स्लोवाकिया की घटना यदि विदेश की बानगी है तो कुछ समय पहले का ही मामला तेलंगाना का भी है। पिछले साल ही नवंबर में तेलंगाना में हुए चुनाव में बीआरएस पार्टी के मुखिया व राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का डीपफेक वीडियो बन गया, जिसमें राव कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए कह रहे थे। बीआरएस की तरफ से चुनाव के दौरान उनके खिलाफ डीपफेक के इस्तेमाल को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

इसके अलावा गत नवंबर में राजस्थान में चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए एआई का इस्तेमाल कर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आवाज में वाट्सएप से मतदाताओं को उनके नाम से कॉल किया गया। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की नकली आवाज में वहां के चुनाव को लेकर एक वीडियो जारी किया गया।

Related Articles

Back to top button