शिक्षाआम मुद्दे

दनकौर कस्बे में आगामी 10 में को परशुराम जन्मोत्सव मनाने की तैयारी को लेकर हुई बैठक

दनकौर कस्बे में आगामी 10 में को परशुराम जन्मोत्सव मनाने की तैयारी को लेकर हुई बैठक

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। दनकौर कस्बे में आगामी 10 में को परशुराम जन्मोत्सव मनाने की तैयारी को लेकर एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता गौरी दत्त शर्मा ने की। मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा, प्रदेश महामंत्री मास्टर परमानंद शर्मा, जिला गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा जिला गौतम बुद्ध नगर कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा हुआ दादरी के कोषाध्यक्ष विजय शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे सभी वक्ताओं ने एकता की बात पर बोल दिया और 10 में को परशुराम जन्मोत्सव मनाने पर एक मत हुए क्या हुआ की सभी अपने-अपने सगे संबंधियों को सूचित करें और प्रसन्नता पूर्वक भारी संख्या में इकट्ठे होकर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया कार्यक्रम में दनकौर के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा नानक शर्मा राजू कौशिक राजेंद्र प्रसाद शर्मा लोक उपस्थित हुए विद्युत है कि पूरे प्रदेश में नगर जिला और गांव स्तर पर भी भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Screenshot 2024 05 05 18 40 06 61 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e61

बैठक की अध्यक्षता गौरी दत्त शर्मा ने की, मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा, प्रदेश महामंत्री मास्टर परमानंद शर्मा, जिला गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला गौतम बुद्ध नगर कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा हुआ। दादरी के कोषाध्यक्ष विजय शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button