खेलकूद
Trending

दादरी के नई बस्ती के निवासी अंशुल भाटी ने लहराया परचम, देश के 30 गोल्फ खिलाड़ियों को हराया, घर में खुशी का माहौल

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। अंशुल भाटी ने लहराया परचम, देश के 30 गोल्फ खिलाड़ियों को हराया। ग्रेटर नोएडा के दादरी गांव के नई बस्ती निवासी अंशुल भाटी ने गोल्फ की दुनिया में ऐतिहासिक कदम रच दिया है। और मास्टर गोल्फ चैंपियनशिप में नंबर एक की रैंक हासिल की है उनके घर परिवार में खुशी की लहर है।

IMG 20240511 WA0011

चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग हिस्सों में
रहने वाले 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया लेकिन ग्रेटर नोएडा के अंशुल भाटी ने सबको हरा दिया उन्होंने नंबर 1 रैंक हासिल करके एक बार फिर भारत में ग्रेटर नोएडा का पहचान लहराया है। अंशुल भाटी ने बताया कि उनके पिता मनवीर भाटी एक व्यापारी हैं। अंशुल भाटी पिछले 4 सालों से गोल्फ खेल रहे हैं।

IMG 20240511 WA0013
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button