Uncategorizedआम मुद्देक्राइमताजातरीनदुनियाराजनीति

फिर से नवाज़ा गया हिस्ट्रीशीटर पवन त्यागी को गौतमबुद्ध नगर का दादरी विधानसभा की जन रथ यात्रा का प्रभारी

सीएम योगी आदित्यनाथ के अपराध पर सख्ती को किया गौतमबुद्ध नगर भाजपा ने कलंकित

 

भारतीय जनता पार्टी के गौतमबुद्ध मगर के नेता पवन त्यागी को बनाया गया है जन यात्रा प्रभारी का दायित्व

 

Raftar today। यूपी में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी गौतम बुध नगर के काय करता अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि धूमिल करने में लगे हैं। मुख्यमंत्री को अपराध और अपराधी को लेकर जीरो टोलरेंस पॉलिसी अपना हुई है। उनके नाम से बड़े बड़े अपराधी या तो जेल में है या यूपी छोड़ कर जा चुके हैं लेकिन यूपी के गौतमबुद्ध नगर में भाजपा पार्टी उनको कलंकित कर रही है।

 

 

इसका जीता जागता उदाहरण है कि पूरे यूपी में होने वाली जन विश्वास रथ यात्रा का प्रभारी एक हिस्ट्रीशीटर पवन त्यागी को दिया गया है। भाजपा नेता पवन त्यागी को दिया हुआ रथ यात्रा का प्रभारी उनके लिए पूरे प्रदेश में और पूरे जिले में अपने आप चर्चा का विषय बना हुआ है। और इस बात कि उनकी पार्टी में भी बड़ी चर्चा हो रही है।

 

उनके घर कुलेसरा बड़े-बड़े नेता आ चुके हैं और यह बात सोशल मीडिया में वायरल है कि यूपी के बड़े-बड़े नेता पवन त्यागी घर कैसे आए ,कौन लाया। पवन त्यागी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में नहीं पास के प्रदेश दिल्ली में भी कई मामलों में  की जांच चल रही है।

 

 

अब पवन त्यागी के खिलाफ दर्ज मुकदमों का पूरा ब्यौरा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा एक बार और पहले भी हो चुका है। और गौतम नगर के जिले के कई नेता क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रदेश के नेताओ एवं संघ से शिकायत भी लगा चुके हैं। यह मामला वायरल होने से गौतम नगर भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है।

कुछ नेता यह भी कह रहे हैं कि अपने अपराध के मंसूबों के लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है और सपा बसपा कांग्रेस के नेता यह भी कह चुके हैं पवन त्यागी के संबंध में कोई ओर करे तो लीला हम करे कैरेक्टर ढीला।

गौतम नगर बार एसोसिएशन के सचिव पद पर एड अनिल शर्मा ने भरा नामांकन

 

भाजपा नेता पवन त्यागी का आपराधिक इतिहास

अभि0 पवन पुत्र नैन सिंह नि0 कुलेसरा थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर
01.मु0अ0सं0 32/94 धारा 323,504,506 भादवि व 3(1)(2) SC ST ACT थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

02.मु0अ0सं0 148/95 धारा 323,324,325,504 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

03.मु0अ0सं0 109/03 धारा 302,34 भादवि थाना सै0 24 नोएडा गौ0बु0नगर

04.मु0अ0सं0 79/05 धारा 323,308,506 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

05.मु0अ0सं0 430/08 धारा 323,506,507 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

06.मु0अ0सं0 335/08 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

07.मु0अ0सं0 513/08 धारा 110 जी थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

08.मु0अ0सं0 810/10 धारा 406,506,420 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

09.मु0अ0सं0 27/09 धारा 504,506,447 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

10.मु0अ0सं0 26/11 धारा 307 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

11.मु0अ0सं0 702/12 धारा 147,148,149 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

12.मु0अ0सं0 204/13 धारा 323,504,506,308 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

13.मु0अ0सं0 547/12 धारा 110 जी थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

14.मु0अ0सं0 295/13 धारा 2/3 गैंगएक्ट थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

Related Articles

Back to top button