ताजातरीनप्रदेश

Opportunity To Give Exam To Students Who Missed Due To Covid In Delhi University – डीयू प्रशासन ने पोर्टल बनाया : कोविड के कारण छूटे छात्रों को परीक्षा देने का अवसर

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 26 Nov 2021 06:12 AM IST

ख़बर सुनें

कोरोना महामारी के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते नवंबर-दिसंबर और मई-जून में आयोजित ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) नहीं दे सके छात्रों के लिए राहत की खबर है। ऐेसे छात्रों के लिए परीक्षा शाखा ने ओबीई परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। इस परीक्षा में यूजी, पीजी, एनसीवेब व एसओएल के छात्र बैठ सकते हैं।

नियमित कॉलेज व एनसीवेब के छात्र परीक्षा में बैठने के लिए 27 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। एसओएल के छात्र 26 नवंबर शाम 5.30 बजे तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

डीयू में 30 नवंबर से परीक्षा का दौर शुरू होने जा रहा है। वह छात्र जो कोरोना महामारी के कारण परीक्षा में नहीं बैठ सके उन्हें मौका दिया जा रहा है। दुबारा मौका मिलने से ऐसे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। परीक्षा शाखा ने ऐसेे छात्रों के लिए एक लिंक  http://durslt.du.ac.in/Du_ExamForm_ND2021/login.aspx उपलब्ध कराया है।

इसके माध्यम से उन्हें परीक्षा फॉर्म भरना होगा। परीक्षा शाखा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह लिंक केवल परीक्षा नहीं देे सके छात्रों के लिए ही है। एसओएल के छात्र अधिक जानकारी एसओएल की वेबसाइट व अपने डैशबोर्ड से प्राप्त करें। परीक्षा नहीं दे सके छात्रों के लिए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की परीक्षा तिथियों पर ही परीक्षा होगी।

कोरोना महामारी के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते नवंबर-दिसंबर और मई-जून में आयोजित ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) नहीं दे सके छात्रों के लिए राहत की खबर है। ऐेसे छात्रों के लिए परीक्षा शाखा ने ओबीई परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। इस परीक्षा में यूजी, पीजी, एनसीवेब व एसओएल के छात्र बैठ सकते हैं।

नियमित कॉलेज व एनसीवेब के छात्र परीक्षा में बैठने के लिए 27 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। एसओएल के छात्र 26 नवंबर शाम 5.30 बजे तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

डीयू में 30 नवंबर से परीक्षा का दौर शुरू होने जा रहा है। वह छात्र जो कोरोना महामारी के कारण परीक्षा में नहीं बैठ सके उन्हें मौका दिया जा रहा है। दुबारा मौका मिलने से ऐसे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। परीक्षा शाखा ने ऐसेे छात्रों के लिए एक लिंक  http://durslt.du.ac.in/Du_ExamForm_ND2021/login.aspx उपलब्ध कराया है।

इसके माध्यम से उन्हें परीक्षा फॉर्म भरना होगा। परीक्षा शाखा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह लिंक केवल परीक्षा नहीं देे सके छात्रों के लिए ही है। एसओएल के छात्र अधिक जानकारी एसओएल की वेबसाइट व अपने डैशबोर्ड से प्राप्त करें। परीक्षा नहीं दे सके छात्रों के लिए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की परीक्षा तिथियों पर ही परीक्षा होगी।

Source link

Related Articles

Back to top button