बिजनेस

पेट्रोल-डीजल ग्राहकों के लिए खुशखबरी, पेट्रोल डीजल होगा सस्ता! मोदी सरकार Excise Duty घटाने पर विचार कर रही है

दिल्ली, रफ्तार टुडे । दिल्ली एनसीआर के ग्राहकों के लिए क खुशखबरी आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी और पेट्रोलियम मंत्री एक्साइज ड्यूटी कम करने पर विचार कर रहे हैं। पेट्रोल-डीजल ग्राहकों के लिए खुशखबरी पेट्रोल डीजल होगा सस्ता! प्रधानमंत्री मोदी कुछ सोचे हैं कि कैसे पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाएं उनका विचार है कि 85₹ 80₹ के आसपास होना चाहिए पेट्रोल-डीजल। इसलिए मोदी सरकार Excise Duty घटाने पर विचार कर रही है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट को कम करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर से एक्शन में आ गयी है। मोदी सरकार आम लोगों को पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत देने पर विचार कर रही है। हालांकि, यह राहत अभी केवल फौरी तौर पर ही दी जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय तेल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को लेकर वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के साथ विचार विमर्श कर रहा है।

709FFB86 66A0 4585 B85D D1F21D6B1AAD

अगर पेट्रोलियम और वित्त मंत्रालय के बीच होने वाला यह विचार विमर्श सफल हो जाता है तो पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में तत्काल कमी देखने को मिलेगी। बता दें कि, केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में भी पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कमी की थी।

अभी कितनी लगती है एक्साइज ड्यूटी, आई हम बताएं आपको

आपको बता दें कि, नवंबर 2021 में भी केंद्र ने तेल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) को कम किया था। उस समय सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। जिसके बाद कुछ राज्यों ने भी अपने यहां वैट में कटौती की थी। केंद्र सरकार के इस कदम से पेट्रोल डीजल के दामों में 10 रुपए तक की गिरावट आई थी। वित्त मंत्रालय ने पिछले साल लोकसभा में लिखित जबाव में कहा था कि सरकार पेट्रोल (Excise Duty on Petrol) पर 27.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Excise Duty on Diesel) 21.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी से कमाई कर रही है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button