नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद व गुरुग्राम में पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मामलों में आई तेजी
ग्रेटर नोएडा/ नोएडा, रफ्तार टुडे। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली एनसीआर के कई स्कूल बंद हो सकते है। उनकी क्लास ऑनलाइन चलेंगी। ऐसे ही बढ़ते कोरोना केस तो लग सकता है लॉकडाउन?
दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा के कई स्कूलों में कोरोना की दस्तक के बाद ऑफलाइन बढ़ाई बंद करने का फैसला किया गया है। कोरोना के मामले पाए जाने के बाद कई स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल में कोरोना के मामले मिलने का सिलसिला जारी है। स्कूल के बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है। गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों में कोरोना की दस्तक के बाद ऑफलाइन बढ़ाई बंद करने का फैसला किया गया है।
जयपुरिया स्कूल का है, जहां कक्षा दसवीं के छात्र के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिया गया है। हालांकि, ऑनलाइन क्लासेज़ जारी रहेंगी। गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल और केआर मंगलम स्कूल से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले रविवार (10 अप्रैल 2022) को गाजियाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में भी कोरोना संक्रमित बच्चे मिलने के बाद स्कूल को पूरे सप्ताह के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया और ऑनलाइन क्लासेज जारी हैं।
बच्चों के बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। अभी तक नोएडा और गाजियाबाद के कम-से-कम 6 प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 26 छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसकी वजह से दो स्कूलों को 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।