आम मुद्दे

मिगसन बिल्डर के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, कोर्ट ने फटकार लगाकर कराई FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। जिला न्यायालय के आदेश पर मिगसन ग्रुप के महालक्ष्मी बिल्डर सुनील मिगलानी व उसके बेटे यश पत्नी अनीता समेत 6 नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि साईट सी स्थित मिगसन ग्रीन मेंसन सोसाइटी में राहुल बाजपाई से 24,45,501 रु में 895 वर्ग फिट का फ्लैट बुक करने के बाद पार्किंग, मीटर, ब्याज आदि शुल्क लगाकर फ्लैट रद्द करने की धमकी देकर 28,76,715 रु. ठगे और अवैध कब्ज़ा देकर आज तक नहीं कराई रजिस्ट्री।

रजिस्ट्री की बात करने पर रिजवान अहमद व बिल्डर के गुर्गों ने दी जान माल की धमकी दी। राहुल बाजपाई की शिकायत पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने बताया upsida ने नियमों के विरुद्ध होने की वजह से सोसाइटी को वर्ष 2016 से cc और oc जारी नहीं किया है जिस वजह से रह रहे फ्लैट खरीददारों के साथ बिल्डर ने बहुत बड़ा फ्रॉड किया है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button